कोरान काल में डर- खौफ के माहौल में भी जिंदगी की जोडियां बन रही हैं. अगरतला में ऐसी ही एक शादी में डीएम साहब इस आंधी तूफान की रफ्तार से पहुंचे कि हडकंप मच गया. डीएम ने अनुमति पत्र को हवा में उड़ा दिया और पुलिस वालों को समझा दिया. कोरोना काल में डीएम की सख्ती अपनी जगह है लेकिन ये जनाब अब सियासी फेर में भी फंस गए हैं. कोरोना की चाल बड़ी खतरनाक है , जिसने शादी ब्याह तक को टाल दिया लेकिन कुछ जोडे खतरों के खिलाडी निकले. रतलाम में पीपीई किट में पंडित- दूल्हा-दुल्हन पहुंचे तो कहीं थाने से निकली महिला कॉसंटेबल की बारात. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.