महज 18 दिन में देश में ओमिक्रॉन के केस एक से बढ़कर 200 के पार हो गए हैं. तादाद लगातार बढ़ रही है. सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए सख्त कदम उठाने की सलाह दी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री ने कल अहम बैठक बुलाई है. ओंमिक्रॉन वेरिएंट सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र को चपेट में ले रहा है. दिल्ली में ज्यादातर केस वैसे लोगों का है जो दुबई से लौटे हैं. आज कोरोना के नए आंकड़ों में भी हल्की बढ़ोत्तरी परेशान कर रही है. वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि डेढ़ महीने के भीतर ही देश मे ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर आ सकती है. देखिए पूरी रिपोर्ट.
In just 18 days, the cases of Omicron in the country have increased from one to more than 200. The Central government has issued an alert to the states and advised them to activate war rooms and strict guidelines. Amid all this, the IIT professor gave a serious warning about the omicron variant. Watch.