देश के हालात में सुधार के संकेत देने वाले आंकड़े आना शुरु हो गए हैं. जानकार मानते हैं कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो दूसरी लहर दस से पंद्रह दिन में खत्म हो जाएगी. लेकिन सबके मन में यही सवाल है कि दूसरी लहर का कहर आखिर कब पूरी तरह खत्म होगा? अगली लहर आएगी तो कब आएगी? भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी की एक कमिटी ने इस बारे में अंदाजा लगाया है. देखें क्या कहती है रिपोर्ट.
India’s second wave of Covid-19 is expected to decline by July this year. A third wave of the pandemic is expected in about six to eight months. These are the fairly optimistic projections made by the three-member panel of scientists set up by the Department of Science and Technology under the Science Ministry of the Government of India. Watch the video for more information.