कोरोना संकट से पूरी दुनिया परेशान है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि यह वायरस बिलकुल नया है. वैज्ञानिकों को इसके बारे में बहुत ज्यादा ठोस जानकारी नहीं है. ऐसे में इसे लेकर कई तरह की दावे किए जा रहे हैं. कुछ का मानना है कि जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा यानी गर्मी का मौसम आएगा, कोरोना का असर घटते जाएगा. वहीं, यह भी दावे किए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस हवा में भी जिंदा रहता है और इसके जरिए भी फैल सकता है. ऐसे कई तरह के दावे लोगों को डरने और चिंतित होने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आजतक ने कुछ ऐसे ही सवालों पर एक्सपर्ट्स की राय जानी. वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट