रिजर्वेशन मिलते वक्त सोचा नहीं था कि घर पहुंचने की खुशी यूं काफूर हो जाएगी, और आखिरी चंद किलोमीटर की दूरी पहाड़ बन जाएगी. आम लोगों के लिए ट्रेन सेवा मंगलवार से शुरु कर दी गई थी लेकिन लोग घरों से स्टेशन कैसे पहुंचेंगे और फिर स्टेशन से घरों तक कैसे जाएंगे, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. एक शहर से दूसरे शहर पहुंचना तो आसान हो गया है लेकिन पहले रेलवे स्टेशन तक और फिर स्टेशन से घर तक पहुंचना बहुत मुश्किल क्योंकि पूरे देश में लॉकडाउन है और सफर के लिए न टैक्सी है न बस न मेट्रो. देखें वीडियो.
With no public transport available during the lockdown, scores of people are stranded outside the railway stations. Special trains have helped people to reach their states. But, people are finding it difficult to reach home for the stations. Watch this report.