बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को सभी तरह की बिमारियों के लिए रामबाण बताया है. पेट, आंत, ह्रदय, फेफड़े संबंधी सभी तरह की समस्याएं योग और आयुर्वेद से दूर की जा सकती हैं. कोरोना काल में योग की सहायता से फेफड़ों को मजबूत भी बनाया जा सकता है जिससे इसके संक्रमण का असर कम हो. बाबा रामदेव से सुनिए इसके उपाय.