एमपी के रीवा में एक बुजुर्ग दंपति की जिंदगीभर साथ निभाने की कसमे अन्तिम समय पर टूट गईं. बुजुर्ग पति ने 80 साल की पत्नी को मारकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया. बावजूद इसके वह कानून से नहीं बच पाया और जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गया. (रीवा से विजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
दरअसल, घटना वाले दिन आरोपी रात में घर देर से आया था जिस पर पत्नी गुस्सा होने लगी. इस बात पर वह नाराज होकर घर से मरने की बात बोलकर निकल गया.
इस बात पर पत्नी भी उसे रोकने के लिए पीछे-पीछे चली गई. घर से कुछ दूर उसने पत्नी को एक लात सीने में मारी जो काफी तेज थी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अपनी पत्नी की मौत पर वह डर गया और उसके शव को घटनास्थल से कुछ दूर पुलिया के नीचे लेकर आया और बांस के पत्ते पर रखकर उसे जला दिया. बाद में घर जाकर वापस सो गया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.