पश्चिम बंगाल में पंचायत सदस्य के 9 साल के बेटे के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले मासूम के हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा डीवीसी कैनाल में फेंक दिया. (बर्धवान से सुजाता मेहरा की रिपोर्ट)
बताया जाता है कि पंचायत सदस्य बुद्धदेव दोलुई के 9 साल के बेटे संदीप दोलुई का बुधवार रात गांव के ही तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था.
अपहरण के बाद उन लोगों ने फिरौती के लिए 7 लाख रुपये की मांग की. तीन लाख रुपये में मामला तय हुआ लेकिन पैसे नहीं मिलने के बाद कथित तौर पर आरोपियों ने मासूम के हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा डीवीसी कैनल में फेंक दिया.
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने अपहरण के आरोप में गांव के ही तीन युवकों सुब्रत मांझी, जयंत बाग और मंगलदीप दोलुई के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
इधर घटना के बाद तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार सुबह डीवीसी कैनाल से संदीप का शव बरामद किया.