Advertisement

बड़े अपराध

रोहतक में ऑनर क‍िल‍िंंग, ताऊ ने भतीजी और उसके प्रेमी को मारी गोली

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/10

हरियाणा के रोहतक में प्रेम प्रसंग के कारण युवती के परिजनों ने युवती सहित उसके प्रेमी और उसके परिजनों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवती की मौके मौत हो गई जबकि उसके प्रेमी के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसका प्रेमी गोली लगने के कारण पीजीआईएमएस में भर्ती है. यह वारदात वहां पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. (रोहतक से सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

  • 2/10

पुलिस ने बुधवार देर शाम को इस डबल मर्डर केस में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं.

  • 3/10

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो कि विवाहित थी. अपने पति से अनबन होने के कारण अलग रह रही थी. मृतक युवती के माता-पिता की मौत होने के बाद ताऊ ने उसकी शादी करवाई थी.

Advertisement
  • 4/10

पति से अलग रहने के दौरान मोहित नाम के एक युवक से पूजा को प्रेम हो गया था और दोनों शादी करना चाहते थे. बुधवार को ताऊ ने सहमति जताते के हुए उनकी शादी कोर्ट में करवाने के बहाने लड़के के परिवार को अपनी भतीजी सहित दिल्ली बाईपास पर बुलाया था. वहीं उनपर गोलीबारी की गई.

  • 5/10

पुलिस ने लड़की के ताऊ, ताई, चचेरे भाई और मुख्य आरोपी के साले को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी का छोटा लड़का अभी फरार है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • 6/10

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास के पास अज्ञात हमलावरों ने कार सवार दो युवकों व युवती पर हमला किया है. वारदात में गोली लगने से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है और गोली लगने से घायल हुए एक युवक ने पीजीआईएमएस में दम तोड़ दिया. इसके अलावा हमले में घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.

Advertisement
  • 7/10

मृतक युवती की पहचान पूजा पुत्री सिलकराम निवासी गांव कन्हैली के रूप मे हुई है. मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता व घायल युवक की पहचान मोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता के रूप में हुई है. कृष्ण निवासी बखेता की शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 461/2020 में मामला दर्ज किया गया है.

  • 8/10

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा के माता-पिता व भाई का देहांत हो चुका है. पूजा की शादी जटखेड़ी जिला झज्जर निवासी एक युवक के साथ हुई थी. कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई और वे अलग-अलग रहने लगे. उसके बाद रोहित व पूजा को आपस में प्रेम हो गया. पूजा के ताऊ कुलदीप ने रोहित के परिवार से मिलकर पूजा का रिश्ता तय किया. बुधवार को ताऊ ने ही रोहित व उसके परिवार को कोर्ट मैरिज कराने के लिए रोहतक में बुलाया था. 

  • 9/10

दोपहर बाद कुलदीप ने रोहित व उसके परिवार को फोन कर दिल्ली बाईपास के पास आने को कहा. दिल्ली बाईपास पर कार में कुलदीप, कुलदीप का लड़का कपिल, पूजा व एक अन्य युवक बैठा था. रोहित व उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो कुलदीप व कपिल ने रोहित व उसके भाई मोहित को गोली मारी. रोहित के पिता कृष्ण, मां व बहन ने भागकर अपनी जान बचाई. कुलदीप व कपिल ने कार में बैठी पूजा को भी गोली मारी जिससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. कुलदीप, कपिल व उनका साथी मौके से फरार हो गए. रोहित ने पीजीआईएमएस जाते समय दम तोड़ दिया तथा मोहित का इलाज चल रहा है.

Advertisement
  • 10/10

आरोपी कुलदीप पुत्र प्रीत सिंह निवासी गांव कन्हेली, उसकी पत्नी मुन्नी व लड़का मंजीत व उसके साले के लड़के विकास उर्फ विक्की पुत्र शमशेर को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ने मीडिया के सामने कबूल किया कि पूजा को मारने के अलावा कोई चारा नहीं था, वह उससे ऊपर होकर दूसरी शादी करना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement