छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. घटना के सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए मामले की गंभीरता को समझा और जांच के निर्देश दिए हैं. (रायपुर से महेेंद्र नामदेव की रिपोर्ट)
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी शव का पंचनामा कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गृहमंत्री ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 लोगों की आत्महत्या करने की घटना राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर क्षेत्र के ग्राम केंद्री में हुई है. पुलिस को अब तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं लग पाया है. मरने वाले परिवार में कुल 5 लोग थे, जिसमें 2 महिलाएं 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुरुष कमलेश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इस पूरे मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनकी चर्चा क्षेत्र के सीएसपी से इस संबंध में हुई है.
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला काफी गंभीर है लिहाजा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस बीच गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.
इस बारे में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि अभनपुर थाने के पास केंद्री गांव है, वहां आज 5 लोगों के आत्महत्या करने की खबर मिली. बताया गया कि दो बच्चे, दो महिलाएं और एक व्यक्ति है जो खुद फांसी पर लटका हुआ है. इस संबंध में मैंने एसएसपी अजय यादव से बात की है. 5 लोगों की मौत का मामला गंभीर है, कारण क्या है, इसकी जांच होगी.
मौके पर पहुंची पुलिस बल के नेतृत्व करने वाले ASP तालेश्वर पटेल ने बताया कि किस तरह से यह घटना घटित हुई है. कमलेश साहू की लाश उन्हें फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, वहीं दूसरी तरफ परिवार के बाकी चार सदस्यों के शव बिस्तर पर थे. अंदर से कमरा बंद था, लिहाजा पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस वक्त कुछ भी कह पाना मुश्किल है. उन्हें कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.