Advertisement

बड़े अपराध

कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो से उठाया, पिस्‍टल की नोक पर 5 लोगों ने किया गैंगरेप

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/7

कोचिंग जा रही एक दसवीं की छात्रा के साथ हैवानियत भरी घटना सामने आई है. छात्रा का पहले बोलेरो गाड़ी से अपहरण हुआ और फिर एक सुनसान जगह पर 5 लोगों ने पिस्‍टल की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. शर्मसार कर देने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है. (मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट)

  • 2/7

मुज़फ्फरपुर के सकरा इलाके में एक 10वीं की छात्रा के साथ एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पिस्टल के नोक पर पांच युवकों ने बारी-बारी से रेप किया. किसी तरह पीड़िता खिड़की के रास्ते कमरे से भागने में सफल रही और फि‍र किसी की मदद से परिजन को इसकी जानकारी दी. परिजन के पहुंचने के बाद वे उन लोगों के साथ घर गई जहां स्थिति सामान्य होने के बाद पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई.

  • 3/7

इसके बाद परिजनों ने सकरा थाने में इसकी सूचना दी. परिजनों के साथ छात्रा महिला थाना पहुंची जहां परिजनों ने थाने में गैंगरेप होने की घटना का आवेदन दिया. इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्‍सो एक्ट में केस दर्ज किया. इसमें मो. इजहार, आदित्य झा व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा. शुक्रवार को पुलिस उसे विशेष कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया जिसकी रिपोर्ट आनी है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 5/7

महिला थाने पर पीड़िता ने बताया था कि यह घटना 4 जनवरी की है. वह दसवीं में पढ़ती है. शाम करीब चार बजे अपने साइकिल से पिपरा कोचिंग जा रही थी. इस दौरान पिपरा की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उसकी साइकिल में धक्का मार दिया. वह साइकिल लेकर सड़क पर गिर गई. बोलेरो के साथ एक बाइक भी थी जिस पर दो युवक बैठे थे. 

  • 6/7

उसके गिरते ही बाइक सवार एक युवक तेजी से उतरा और बोलेरो का गेट खोलकर उसे जबरदस्ती उसमें बैठा दिया. शोर मचाने के लिए मुंह जैसे ही खोला, वैसे ही मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. साथ ही गमछे व उसके ही दुपट्टे से उसका चेहरा बांध दिया. फिर उसे पिपरा होते हुए सुजावलपुर स्थित पुरानेे जर्जर बंद पेट्रोल पंप के कमरे में ले गए जहां पिस्टल के नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया गया.

Advertisement
  • 7/7

सकरा थाने से महिला थाने आई दरोगा ज्योति कुमारी ने बताया कि थाना अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग पीड़िता को लेकर आए हैं. पीड़िता के साथ दुष्कर्म  हुआ है जिसमें एक गिरफ्तारी हो चुकी है, आगे की कार्रवाई हो रही है.
 

Advertisement
Advertisement