Advertisement

बड़े अपराध

वेतन लेकर बेटी घर आई तो बाप ने मार दी गोली, नशे के ल‍िए पैसा मांगा तो कर द‍िया था इनकार

aajtak.in
  • फ‍ज‍िल्का ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 1/5

पंजाब के जिला फाजिल्का के जलालाबाद में एक प‍िता ने ऐसी घटना को अंजाम द‍िया जो हैरान कर देने वाली है. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली बेटी जब वेतन लेकर घर आई तो नशे के आदी प‍िता ने पैसा मांगा. जब पैसा नहीं म‍िला तो बेटी को ही गोली मार दी. (फज‍िल्का से सुर‍िंदर गोयल की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

हमेशा यही देखने में आता है कि बाप रात-दिन मेहनत करके अपने बच्चों को पालता है और बच्चों की शादी करने के लिए हमेशा हर बल‍िदान करने को तैयार रहता है लेकिन गांव बामणी वाला के निरंजन सिंह ने अपने नशे की पूर्ति के लिए अपनी बाल‍िग बेटी पर ही गोली चला कर उसे जख्मी कर दिया.

  • 3/5

जख्मी इसलिए कर दिया क‍ि बेटी किसी प्राइवेट कंपनी में काम के बदले अपना वेतन लेकर घर आई थी जिसकी भनक उसके बाप को लग गई और पैसे की मांग करने लगा. बेटी ने जब इनकार कर द‍िया तो बाप ने उस पर गोली चला दी. बेटी जख्मी हालत में फरीदकोट के हॉस्प‍िटल में इलाज करवा रही है. मां हॉस्पिटल में उसकी देखरेख कर रही है.

Advertisement
  • 4/5

घर में बड़ी बेटी और भाई होने पर जब उनसे बात की तो उन्होंने बड़े दुखी मन से बताया कि आज तक उनके बाप ने बाप होने का कर्तव्य कभी नहीं निभाया जबकि उनकी मां ने घर में जानवर रखकर और दूध बेचकर उन्हें पाला-पोसा है और पढ़ाया है लेकिन उनके बाप ने नशे की पूर्ति के लिए पहले तो उस पर और उसके भाई पर हमला करने का प्रयास किया. हम पीछे हट जाने के कारण बच गए लेकिन उनकी बहन पर हमारे बाप ने गोली चला कर जख्मी कर द‍िया. उन्होंने बाप की गिरफ्तारी करने और इंसाफ की मांग की है.

  • 5/5

एसएचओ अमर‍िंदर स‍िंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बामणी वाला के निरंजन सिंह ने अपनी बेटी को गोली मार दी जो इस समय फरीदकोट के हॉस्पिटल में दाखिल है. वहां से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को काबू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement