पंजाब में मानसा के डीसी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान बलबीर सिंह ने कार्यालय में कोई जहरीली चीज निगल ली जिसके चलते
किसान को तुरंत मानसा के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया.
उसकी हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है. पता चला है कि किसान बलवीर सिंह मानसा जिले के गांव कोटडा का रहने वाला है. वह
डीसी कार्यालय मे आकर उसने कोई जहरीली चीज खा ली. पुलिस मामले की जांच कर कारणों का पता लगा रही है.
मानसा जिले के गांव कोटडा का किसान बलवीर सिंह ने डीसी कार्यालय में कोई जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस की ओर से उसे
मानसा के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया.
बलबीर सिंह ने जहरीली चीज खाने से पहले एक सुसाइड नोट पंजाबी में टूटी-फूटी भाषा में लिखा हुआ अपने पास रखा था जिसमें कोरोना पर सरकार की
ड्रामेबाजी को परेशानी का कारण बताया.
इसके अतिरिक्त 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत कांगड़ को भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई जिसमें कहा गया कि अगर मंत्री जी बीमार थे तो मानसा
क्या करने आए थे. किसान नेता ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
दूसरी ओर मानसा की सिटी टू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मानसा के डीएसपी सर्वजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल वह किसान को फरीदकोट
के हॉस्पिटल में दाखिल करवा रहे हैं ताकि उसकी जान बचाई जा सके. इसके अतिरिक्त वे इस मामले की जांच कर रहे हैं कि किसान ने जहरीली चीज
किस वजह से खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.