Advertisement

बड़े अपराध

3 दिन बाद कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने खोला कमरा, मिला किराएदार का शव

नीरज वशिष्ठ
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • 1/5

साइबर सिटी के अशोक विहार इलाके से महिला का संदिग्ध शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. दरअसल, अशोक विहार के फेज़ ब्लाक A के कमरे से बदबू आ रही थी. मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी और जब पुलिस ने इस बिल्डिंग के कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो अंदर महिला का संदिग्ध शव गली हुई अवस्था में बरामद किया गया. यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम जिले का है. (गुरुग्राम से नीरज वश‍िष्‍ठ की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

बहरहाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में के तफ़्तीश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की मानें तो शव को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. 

  • 3/5

वहीं, इस मामले में मकान मालिक की मानें तो बीते 3 दिन से इस कमरे का दरवाजा बंद था. मकान मालिक ने जब कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो अंदर का नज़ारा बेहद डराने वाला था. अंदर 35 वर्षीय नैना का बेहद सड़ा गला शव पड़ा हुआ था. 

Advertisement
  • 4/5

पुलिस की मानें तो मृतका की पहचान 35 वर्षीय नैना के तौर पर हुई है जो कि अपने पति के साथ इस मकान में किराए के मकान में रहती थी. वारदात के बाद से मृतका का पति मौके से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.  

  • 5/5

हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि महिला की हत्या की गई है या वजह कोई और है लेकिन जिस तरह से महिला के शव को ठिकाने लगाया गया है, उससे हत्या की वारदात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement