Advertisement

बड़े अपराध

गैंगरेप से सदमे में आई पत्नी ने पति से कहा- मेरी जान ले लो, फिर...

प्रवीण कुमार
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • 1/5

हरियाणा में हिसार के बोबुआ गांव में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. बरवाला थाने के अंतर्गत पत्नी की हत्या के बाद पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने कामामला सामने आया है. पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइट नोट बरामद किया है. शवों का पोस्टमार्टम हिसार के सामान्य अस्पताल में किया गया जिसमें लिखा था कि महिला का दो नाबालिग लड़कों ने रेप किया है.

  • 2/5

जानकारी के अनुसार, पत्नी के साथ हुए गैंगरेप से आहत होकर और बदनामी के डर से दंपती ने सुसाइड कर लिया. पति ने पहले पत्नी की ब्लेड से गला
काटकर हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर जान दी. परिजनों ने खून से लथपथ व फंदे से लटका शव देखा और इस घटना के बारे में जानकारी पुलिस को
दी. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है.

  • 3/5

पुलिस ने मृतका महिला के भाई संजय की शिकायत पर दिवंगत जीजा के खिलाफ हत्या, 2 नाबालिग आरोपी लड़कों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने
और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • 4/5

मृतक पेशे से मजदूरी करता था. सुसाइड नोट मे पत्नी लिखा था कि पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं. मेरी जान ले लो. वहीं पति ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं घर से बाहर गया हुआ था. जब मैं आया तो मुझे मेरी पत्नी रोती हुई मिली. पूछा तो वह बोली कि शैतानों ने मेरे साथ जबरदस्ती की है, अब जीने का कोई फायदा नहीं है. अब तो मौत ही अच्छी है. मैंने पत्नी से कहा कि पुलिस में शिकायत करते हैं तो वो बोली कि शिकायत का कोई फायदा नहीं है, मेरी जान ले लो. मैं बोला कि तेरी जान लेने से मैं गुनाहगार हो जाऊंगा, दोषी तो आराम से रहेंगे. फिर वह बोली कि अब क्या इरादा है. मैं बोला कि मेरी जान भी तेरे साथ जाएगी. हमारे पास कोई भी उपाय नहीं था. हमारी मौत के जिम्मेवार वे दोनों लड़के हैं.

  • 5/5

बरवाला थाना एसएचओ कुलदीप ने बताया कि दंपती के 2 बेटे हैं. बड़ा बेटा पास में ही रहने वाले दादा-दादी के पास रहता है और छोटे 7 साल के बेटे को
अपने पास रखते थे. रात कमरे को अंदर से बंद कर पति ने पहले पत्नी का गला काटा और फिर फांसी लगाई. सुबह करीब 7 बजे बेटा सोकर उठा तो
उसने फर्श पर मां का शव खून से लथपथ व पिता को फंदे पर झूलते देखा था. दरवाजे की ऊपर वाली कुंडी लगी हुई थी जिसे बच्चे ने कुर्सी पर चढ़कर
खोला. सहमा हुआ बच्चा दादा-दादी के पास पहुंचा जिसने खौफनाक मंजर के बारे में बताया. पुलिस ने मृतका के भाई गांव नहला निवासी संजय के बयान
पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं 302, 306 व 376 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement