Advertisement

बड़े अपराध

मंगेतर को खेत में बुलाकर कुल्‍हाड़ी से काटा, कैरेक्‍टर पर था शक

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/5

रिश्तों की डोर प्यार और विश्वास से मजबूत होती है लेकिन जब इसकी जगह नाराजगी और शक पनपने लगे तो रिश्ता बिखरने में वक्त नहीं लगता. राजस्थान के नागौर जिले में शक और नाराजगी के चलते एक युवक ने अपनी मंगेतर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. (नागौर से मोहम्‍मद हनीफ खान की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सि‍रफिरा युवक अपनी मंगेतर पर बिना बात के शक किया करता था और किसी बात को लेकर नाराज था. इसी के चलते उसने मंगेतर को खेत मे मिलने के बहाने बुलाकर उसके गले और पीठ पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया. सि‍रफिरे युवक ने मंगेतर की लाश को खेत की मेढ़ के सहारे की खाई में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डाल वहां से फरार हो गया.

  • 3/5

जब खेतों में काम करने वालों ने शव दबे होने की सूचना पुलिस को दी तब शव की शिनाख्त शेडोखन गांव की निवासी के रूप में हुई. जब युवती के घर वालों को बुलाया तो उन्होंने शव लेने से ही इंकार कर दिया. ग्रमीणों ने पुलिस के आगे विरोध जताया और पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को देकर अंतिम संस्कार कराया.

  • 5/5

नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि पूरे मामले में युवक सुखबीर से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा. हालांकि युवक ने हत्या करना कबूला है. संबंधित मामले की एफआईआर जायल थाने में की गई है.

Advertisement
Advertisement