Advertisement

बड़े अपराध

CCTV: युवक ने मिलने के बहाने महिला को बुलाया, चाकू घोंपकर की हत्‍या

धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/5

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान प्रिया अग्रवाल के रूप में हुई है.

  • 2/5

26 वर्षीय प्रिया ज्ञानशिला सुपर सिटी में रहती थी. यहां भरे बाजार में एक युवक एक्टिवा से आया और प्रिया को पीछे से चाकू मार कर फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

  • 3/5

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है और बताया कि प्रिया उस युवक को पहले से जानती थी. घटना से पहले दोनों की फोन पर बातचीत हुई और युवक ने प्रिया को बाहर मिलने बुलाया. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
 

Advertisement
  • 4/5

प्रिया अपनी बच्ची के साथ सामान लेने के बहाने बाहर निकली थी और पीछे से युवक ने चाकू मार दिया. प्रिया का पति निजी कंपनी में नौकरी करता है और घटना के वक्त घर पर नहीं था.

  • 5/5

इंदौर पूर्व एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि घटना में तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को ढूंढा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement