शादी से पहले ही दामाद, बेटी से मिलने आने लगा तो पिता को यह नागवार गुजरा. इस बात पर घर में बहस हुई तो नाराज मां-बेटी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है.
फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली के दिल्ली- हावड़ा रूट पर मां-बेटी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों मां-बेटी कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव की रहने वाली थी. बेटी की शादी 26 मई को होनी थी लेकिन शादी से पहले लड़का, लड़की से मिलने उसके घर आ जाया करता था और ये बात लड़की के पिता को कतई पसन्द नहीं थी.
लड़की के पिता उन दोनों के मिलने का विरोध करतेे थे जिससे लड़की और मां की कहासुनी हो गयी और नाराज मां-बेटी ने रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी.
रेलवे ट्रैक पर मिले मोबाइल फ़ोन की मदद से मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी जिसके बाद परिजनों ने आकर डेड बॉडी की पहचान की. पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद से मृतका के घर मे कोहराम मचा हुआ है. इस मामले में डिप्टी एसपी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि खागा कोतवाली इलाके में रेलवे लाइन पर मां-बेटी की ट्रेन से कटी लाश मिली है, जिसके बाद लाश का पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.