Advertisement

बड़े अपराध

शादी के दो दिन बाद नवविवाहिता ने लगाया गैंगरेप का आरोप, ससुरालवालों पर दरिंदगी के इल्जाम

अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • 1/7

शादी के दो द‍िन बाद ही नवव‍िवाह‍िता ने ससुराल में हैवान‍ियत का ऐसा रूप देखा क‍ि वह दहल गई. नवव‍िवाह‍िता का आरोप है क‍ि ससुराल में उसके साथ गैंगरेप क‍िया गया और प्राइवेट पार्ट को गर्म च‍िमटे से दागा गया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाठी डाल दी. पीड़िता ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मसार कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं ज‍िले का है. 

  • 2/7

अभी पीड़िता की शादी को तीन ही दिन हुए थे. उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिसके साथ वह जिंदगी के हसीन सपने देख रही है वह इस हद तक हैवानियत करेगा कि हैवानों को भी शर्म आ जाये और अस्मत के लुटेरे उसी घर में हैं जहां वह विदा होकर जा रही है. 

  • 3/7

मामला जरीफनगर थाना इलाके का है. पीड़िता की शादी जरीफनगर के उस्मानपुर निवासी युवक के साथ 22 जून को हुई थी. आरोप है कि लड़की विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची तो ससुराल वाले दहेज न मिलने से नाराज हो गए और नवविवाहिता के साथ दरिंदगी का मंसूबा बना लिया.

Advertisement
  • 4/7

पीड़िता ने बताया कि उसके साथ 6-7 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. बलात्कारियों में महिला के दो जेठ और उसका पति शामिल था. साथ ही नवविवाहिता की दो ननद और जेठानी भी उनका साथ दे रही थीं.

  • 5/7

इतने पर भी जब दरिंदों का दिल नहीं भरा तो उसके गुप्तांग में लाठी डाल दी और गुप्तांग को गर्म चिमटे से जला दिया. पीड़िता का कहना है कि उसको कोल्डड्रिंक में जहर भी देने की कोशिश की गई.

  • 6/7

पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी बेटी के साथ हैवानियत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ पहुंचे और अपनी बेटी को इलाज के लिए लाए हैं.

Advertisement
  • 7/7

बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि एक नवविवाहिता के साथ दहेज की मांग को लेकर अपने ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement