Advertisement

बड़े अपराध

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रही कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

रवीश पाल सिंह
  • ग्वालियर,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक वार्ड बॉय पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रही कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप की कोशिश का आरोप लगा है. मामला सामने आने के बाद आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

  • 2/5

दरअसल, ये घटना ग्वालियर के एक निजी अस्पताल के कोविड सेंटर की है. जहां एक महिला को कोविड पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किया गया है. महिला का ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला के बेटे ने एफआईआर लिखवाई है कि शनिवार रात को विवेक लोधी नाम का एक वार्ड बॉय उनकी मां के वार्ड में आया. उनकी मां कोरोना संक्रमित हैं इसलिए कमरे में और कोई नहीं रहता. इसका फायदा उठाकर वार्ड बॉय ने शिकायतकर्ता की मां के साथ गलत हरकत शुरू कर दी.(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

महिला ने वार्ड बॉय पर चिल्लाना शुरू किया तो वह आनन फानन में कमरे से फरार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने बेटे को कॉल कर पूरी घटना के बारे में बताया. मामले की जानकारी मिलते ही महिला का बेटा अपने परिजनों को लेकर अस्पताल पहुंचा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

पुलिस का कहना है कि बेटे की शिकायत पर आरोपी विवेक लोधी के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही के आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही पूरे मामले को लेकर वार्ड बॉय से पूछताछ की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement