Advertisement

बड़े अपराध

हाथरस में एक और दलित लड़की बनी शिकार, टेंपो चालक ने किया अगवा

शिवम सारस्वत
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से गैंगरेप के बाद एक और बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड पर एक दलित युवती के अपहरण की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती अपनी मां के साथ सादाबाद दवा लेने के लिए आई थी लौटते वक्त टेंपो चालक और अन्य 2 लोग युवती का अपहरण कर लिया और फरार हो गए.

  • 2/5

वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. अपहरण कर दलित युवती को ले जाता हुआ टेंपो सीसीटीवी में कैद हो गया था. पुलिस ने जांच के बाद युवती को बदमाशों के चंगुल से बचा लिया है.

  • 3/5

जानकारी के मुताबिक, हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड पर अपनी मां के साथ एक युवती दवा लेने के लिए सादाबाद आई थी. तभी सोमवार शाम को घर लौटते समय युवती और उसकी मां एक टेंपो में बैठ गईं. रास्ते में युवती को उल्टियां आना शुरू हो गईं तो युवती ने अपनी मां से पानी लाने को कहा. जैसे ही मां पानी लेने के लिए टेंपो से उतरी तो टेंपो चालक और अन्य दो लोग टेंपो को मौके से भगा ले गए.

Advertisement
  • 4/5

जिसके बाद युवती की मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. युवती की मां ने परिजनों को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की छानबीन की और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना सादाबाद पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

  • 5/5

अपहरण कर टेंपो से दलित युवती को ले जा रहा था वह एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुट गई. जिसके बाद मंगलवार शाम को युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया. दरअसल, यह मामला सोमवार शाम का है. एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है कि अभी फिलहाल मामले जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement