Advertisement

लड़कियों की हत्या कर शव के साथ बनाता था शारीरिक संबंध

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरिज पेश कर रहा है.

सीरियल किलर सेर्हिय काच सीरियल किलर सेर्हिय काच
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं रूस के कुख्यात सीरियल किलर सेर्हिय काच के बारे में, जो लड़कियों की हत्या के बाद उनके शव के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.

जानिए, कुख्यात सीरियल किलर सेर्हिय काच की 10 खौफनाक बातें...
1- रूस में 12 सितंबर, 1952 को पैदा हुआ सेर्हिय ताच एक खूंखार पुलिसकर्मी था.
2- ये 8 से 18 साल की लड़कियों की हत्या के बाद उनके शव के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
3- उसने 1980 से लेकर 2005 के बीच करीब 100 बच्चियों की हत्या की थी.
4- पुलिसकर्मी होने की वजह से अपने हत्या की सजा बेगुनाह लोगों को दिला देता था.
5- वह बच्चियों या लड़कियों का गला घोंटकर उनको मार डालता, फिर उनके साथ रेप करता था.

ये भी पढ़ें- नरभक्षी...नरपिशाच...ऐसे इंसान से हैवान बन जाता है 'सीरियल किलर'

6- इसे पहली बार अगस्त, 2005 में यूक्रेन पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
7- काच ने तीन शादियां की थी. उसके पांच बच्चे भी थे. लेकिन किसी को उसकी करतूत पता नहीं थी.
8- कोर्ट में करीब एक साल तक ट्रायल चला, लेकिन उसको अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं था.
9- पुलिस सिर्फ 36 बच्चियों की हत्या और उनके साथ रेप का आरोप साबित कर पाई.
10- 23 दिसंबर, 2008 को उक्रेन कोर्ट ने उसके जुर्म के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- 'जवानी' बनाए रखने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement