Advertisement

पठानकोट हमलाः पाक जासूस को सिम बेचने वाला गिरफ्तार, 250 लोगों से पूछताछ

पठानकोट में पाक जासूस इरशाद अहमद को सिम कार्ड बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

हमले के बाद पठानकोट में संदिग्ध पाक जासूस गिरफ्तार किया गया था हमले के बाद पठानकोट में संदिग्ध पाक जासूस गिरफ्तार किया गया था
परवेज़ सागर
  • पठानकोट,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

पठानकोट में गिरफ्तार किए गए पाक जासूस इरशाद अहमद को सिम कार्ड बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पठानकोट आतंकी हमले के मामले में तेजी से जांच चल रही है. पुलिस ने पिछले सप्ताह एक 20 वर्षीय पाक जासूस को गिरफ्तार किया था. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. यह संदिग्ध पाक जासूस 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले की सहारनपुर तहसील से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद उससे सेना के संवेदनशील प्रतिष्ठानों और इमारतों की तस्वीरें खींचने के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

इरशाद अहमद के बारहवीं तक पढ़ा है. वह एक ऐसे ठेकेदार के साथ मजदूर के रूप में काम कर रहा था, जो पठानकोट के कैंट एरिया में केबल बिछाने का काम कर रहा था.

आईबी अब उससे पूछताछ कर रही है. दरअसल उसे पाकिस्तान से आई एक फोन कॉल के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. एजेंसियां अभी भी इस बात की जांच कर रही हैं कि इरशाद के हैंडलर कौन थे? क्या वे उसे संवेदनशील जानकारी के लिए पैसा दे रहे थे.

उच्च सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने ऐसे 250 लोगों की एक लिस्ट बनाई है, जिन्होंने पठानकोट एयरबेस पर अस्थायी रूप से काम किया और बेस के अंदर भी गए. माना जा रहा है कि पाक जासूस के इरशाद अहमद की गिरफ्तारी के बाद जांच में तेजी आई है.

Advertisement

एनआईए सूचीबद्ध व्यक्तियों की सूची में इस बात की जांच भी कर रही है कि इनमें से कितने लोग जम्मू-कश्मीर रहने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि एनआईए और पुलिस ने सूचीबद्ध व्यक्तियों से उनके घरों पर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement