दिल्ली: रेप के झूठे केस से परेशान हूं, लिखकर युवक ने किया सुसाइड, लड़की को दो लाख रुपये दिए थे उधार

सुसाइड नोट में 41 वर्षीय युवक ने कहा है कि एक लड़की और उसके पिता ने उसे ये कदम उठाने पर मजबूर किया है. सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि उसने लड़की को दो लाख रुपये दिए थे. जिसके बाद लड़की ने युवक को दो लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाद में बाउंस कर गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • द्वारका ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • दो लाख रुपये लेन-देन का था मामला
  • युवक ने सुसाइड नोट में लगाए कई आरोप
  • दिल्ली के द्वारका की है घटना

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में 41 साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. साथ में सुसाइड नोट लिखते हुए युवक ने आरोप लगाया है कि एक महिला और उसके पिता ने उसके खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करा दिया है जिसके कारण वो ये कदम उठा रहा है.

इस मामले पर द्वारका के DCP एसके मीणा ने कहा है, 'रविवार के दिन करीब 05:28 बजे द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल से एक कॉल मिली कि दीपक सांगवान ने खुद को गोली मार ली है. वह गोयल खुर्द का रहने वाला है. वह अस्पताल में भर्ती है. इसी तरह आगे की जांच के लिए PSI अरविंद शोकीन को भी बताया गया.'

Advertisement

DSP ने बताया, 'जब जांच की गई तो देखने को मिला कि युवक ने खुद ही अपने आपको गोली मार ली है. जो घटना के बारे में बयान देने लायक स्थिति में नहीं था. तथ्यों को घटनास्थल पर जाकर जांचा गया. घायल युवक की मां के द्वारा बयान लिए गए. क्राइम टीम को मौका-ए-वारदात बुला लिया गया. मौके से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना से जुड़ी हुई सभी चीजें इकठ्ठा करके बरामद कर ली गई हैं.'

मौके से ही एक सुसाइड नोट मिला जिसमें युवक ने आरोप लगाया है कि रश्मि (बदला हुआ नाम) और उसके पिता आनंद दत्त जोकि महावीर एन्क्लेव के रहने वाले हैं, ने उसे ये कदम उठाने पर मजबूर किया है. सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि उसने लड़की को दौ लाख रुपये दिए थे. जिसके बाद लड़की ने युवक को दो लाख का चेक दिया था. जो बाद में बाउंस कर गया. इसके बाद उसने कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया. कोर्ट से समन मिलने के बाद लड़की और लड़की के पिता उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने लगे.

Advertisement

इसके बाद लड़की ने उसके ऊपर रेप का झूठा केस कर दिया. पुलिस को जांच में पता चला है कि लड़की ने सागरपुर पुलिस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement