Advertisement

The Kashmir Files की दलित युवक ने की आलोचना, दबंगों ने मंदिर में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

जिस दलित युवक के साथ यह घटना हुई है उसका नाम राजेश है जो एक प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है.  4 दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कमेंट किया था जिस पर गांव के ही लोगों के द्वारा उसका विरोध भी जताया गया था. 

दलित से नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी दलित से नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना करने पर दलित युवक से मंदिर में रगड़वाई नाक
  • वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित युवक को सोशल मीडिया पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की आलोचना करना भारी पड़ गया. गांव के दबंगों ने दलित युवक से मंदिर की गेट पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला बहरोड़ के गोकुलपुर गांव का है जहां एक दलित युवक राजेश ने सोशल मिडिया पर "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म पर कमेंट करते हुए लिख दिया था कि जब दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं तो फिल्म में पंडितों पर अत्याचार को दिखाया गया है और इसके पक्ष में लोग खड़े हो गए हैं तो दलितों के पक्ष क्यों सामने नहीं आते हैं.

Advertisement

दलित युवक के इसी कमेंट के बाद उसे ठाकुर जी महाराज के मंदिर बुलाकर ग्रामीणों की भीड़ ने युवक को गेट पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारी मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने इस मामले मे 2 युवकों को हिरासत में भी लिया है.
 
जिस दलित युवक के साथ यह घटना हुई है उसका नाम राजेश है जो एक प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है.  4 दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कमेंट किया था जिस पर गांव के ही लोगों के द्वारा उसका विरोध भी जताया गया था. 

इस पर राजेश ने बताया कि लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे इसलिए मैंने दो बार माफी मांगी लेकिन गांव के ही 2 लोगों ने मुझे जबरन मंदिर बुलाकर मुझसे माफी मंगवाई और नाक रगड़वाकर वीडियो बना लिया गया.

Advertisement

पीड़ित युवक राजेश के द्वारा बताया गया कि मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर कमेंट किया था और लिखा था कि जब दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं तो इसपर फिल्म बनाकर पंडितों पर अत्याचार को दिखाया जा रहा है और लोग इसके पक्ष में आ गए, तो देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार में लोग सामने क्यों नहीं आते हैं.

उसने बताया कि 'जय श्री राम' और 'जय श्री कृष्ण के बारे में मैंने कमेंट किया था और कहा था कि मैं नास्तिक हूं, मैं पूजा-पाठ में विश्वास नहीं रखता.

उसने कहा,  मेरी पोस्ट पर लोग जय श्री राम, जय कृष्ण लिख रहे थे तो मैंने भी जय भीम लिख दिया. ये बात गांव के लोगों को नागवार गुजरी और मुझसे मंदिर में जबरदस्ती नाक रगड़वा कर माफी मंगवाई. पीड़ित युवक राजेश ने अब इस मामले में बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

वहीं इस मामले को लेकर जिले के एसपी शांतनु कुमार ने कहा, "यह एक गंभीर मुद्दा है. इसलिए मैं खुद यहां आया और स्थानीय लोगों से बात की. सर्किल ऑफिसर कुछ लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं. लोकतांत्रिक देश में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हर किसी को सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कहने का अधिकार है"
ये भी पढ़ें: 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement