Advertisement

फार्म हाउस में हार्ट अटैक या कत्ल की साजिश... जानें सतीश कौशिक के आखिरी 12 घंटों की कहानी

सतीश कौशिक के करीब 30 साल पुराने दोस्त और कारोबारी विकास मालू ने अपने फार्म हाउस पर होली पार्टी रखी थी. इस होली पार्टी में सतीश कौशिक के आने का प्लान कई दिन पहले बन चुका था. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं.

विकास मालू और सतीश कौशिक की दोस्ती 30 साल पुरानी थी विकास मालू और सतीश कौशिक की दोस्ती 30 साल पुरानी थी
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा/ओपी शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक 8 मार्च की सुबह दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद वो एयरपोर्ट से सीधे बिजवासन में मौजूद एक फार्म हाउस पर पहुंचे. ये फार्म हाउस उनके पुराने दोस्त और कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का है. इसी फार्म हाउस में सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ती है और फिर उनकी मौत हो जाती है. उनकी मौत के दो दिन बाद विजय मालू की पत्नी एक सनसनीखेज दावा करती है. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिरी 12 घंटों में सतीश कौशिक के साथ क्या कुछ हुआ था? 

Advertisement

7 मार्च 2023, जुहू - मुंबई
होली से एक दिन पहले जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने हर साल की तरह अपने घर पर होली पार्टी रखी थी. तमाम मेहमानों के साथ-साथ सतीश कौशिक भी होली पार्टी में शरीक हुए थे. जावेद अख्तर और सतीश कौशिक बहुत पुराने दोस्त रहे हैं. पूरी पार्टी के दौरान सतीश कौशिक बिल्कुल ठीक-ठाक थे. उन्होंने पार्टी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पार्टी खत्म होने के बाद शाम को सतीश कौशिक वर्सोवा में अपने घर पहुंचे. सतीश कौशिक अपने इस घर में पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका के साथ रहते थे. पूरा परिवार रात में एक साथ था. सतीश कौशिक तब भी बिल्कुल ठीक-ठाक थे. अगले दिन सुबह उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. 

8 मार्च 2023, मालू फार्म हाउस, बिजवासन, दिल्ली
सतीश कौशिक के करीब 30 साल पुराने दोस्त और कारोबारी विकास मालू ने अपने फार्म हाउस पर होली पार्टी रखी थी. इस होली पार्टी में सतीश कौशिक के आने का प्लान कई दिन पहले बन चुका था. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं. वही कुबेर ग्रुप जो तमाम तरह के पान मसाले बनाता है और जिसका कारोबार करीब 50 देशों में फैला हुआ है. मालू फार्म हाउस में सतीश कौशिक दिन में करीब साढे ग्यारह बजे पहुंचे थे. उनके साथ उनका मैनेजर संतोष राय भी था. होली पार्टी में कुल 40 से 45 मेहमान थे. होली पार्टी दिन में थी. सतीश कौशिक इस पार्टी में भी ना सिर्फ बेहद खुश नजर आ रहे थे, बल्कि पूरी तरह से ठीक दिख रहे थे. दिल्ली में हुई इस होली पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया है. शायद सतीश कौशिक की जिंदगी का वो आखिरी वीडियो है. जिसमें वो सफेद कुर्ता पायजामा पहने दिखते हैं और अपने दोस्त विकास मालू के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

रात साढ़े 10 बजे सोने चले गए थे कौशिक
यूं तो होली पार्टी देर शाम तक चली. मगर सतीश कौशिक ने दोपहर करीब साढे तीन बजे खाना खाया और फिर फार्म हाउस में ही अपने कमरे में आराम करने के लिए चले गए. देर शाम को वो फिर तमाम मेहमानों से मिले. इसके बाद रात करीब साढे नौ बजे उन्होंने खाना खाया. तब भी सतीश कौशिक बिल्कुल ठीक थे. खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में सोने चले गए. तब रात के करीब साढ़े दस बजे थे. 

आधी रात में मैनेजर को लगाई थी आवाज़
सतीश कौशिक अपनी अगली फिल्म कागज-2 पर काम कर रहे थे. कमरे में जाने के बाद उसी फिल्म की एडिट से जुड़े कुछ जरूरी काम को अंजाम देने के बाद वो सो गए. मगर फिर तभी रात 12 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अपने मैनेजर संतोष राय को आवाज देना शुरू कर दिया. आवाज सुन कर संतोष राय उनके कमरे में गए. संतोष ने पाया कि सतीश कौशिक बेड पर हैं. उन्होंने संतोष से कहा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत आ रही है. मुझे फौरन किसी डॉक्टर के पास ले चलो. संतोष फौरन एक गाड़ी में उन्हें बिठाता है. फार्म हाउस से सबसे नजदीक हॉस्पीटल गुरुग्राम में मौजूद फोर्टिस है. संतोष उन्हें फोर्टिस की तरफ ले जाता है. 

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
संतोष राय के मुताबिक कार में सतीश कौशिक तब भी होश में थे और बार-बार यही कह रहे थे कि मैं मरना नहीं चाहता. मुझे बचा लो. मुझे वंशिका के लिए जीना है. शशि और वंशिका का ख्याल रखना. बकौल संतोष होली की रात और देर रात होने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक नहीं था. इसीलिए वो अगले आठ मिनट में ही फोर्टिस अस्पताल पहुंच चुके थे. लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी फोर्टिस के दरवाजे तक पहुंची, सतीश कौशिक बेहोश हो चुके थे. जब उन्हें एमरजेंसी में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. चूंकि सतीश कौशिक को दिल्ली से गुरुग्राम लाया गया था, लिहाजा फोर्टिस अस्पताल ने फौरन दिल्ली पुलिस को उनकी मौत की ख़बर दी. इसके बाद सुबह होते-होते सतीश कौशिक की मौत की ख़बर उनके तमाम चाहने वालों को मिल चुकी थी. 

मुंबई में किया गया अंतिम संस्कार
चूंकि मामला एक नामचीन हस्ती की मौत का था, लिहाजा दिल्ली पुलिस ने भी कोई कोताही नहीं की. फोर्टिस अस्पताल से शव दिल्ली के सरकारी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. वहीं उनका पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया. जहां नौ मार्च को ही सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement

10 मार्च 2023 - दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान
दस मार्च को दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि सतीश कौशिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनकी मौत के पीछे किसी भी तरह की साजिश से पुलिस ने इनकार किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक के दिल में 98 फीसदी ब्लॉकेज था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने शक की कोई गुंजाइश ना रह जाए, इसके लिए बाकायदा ब्लड सैंपल और विसरा भी जांच के लिए भेज दिया था. ताकि अगर मौत की वजह कोई ड्रग्स, ड्रग्स की ओवरडोज, जहर या फिर खाने पीने में कोई जहरीली चीज मिला कर सतीश कौशिक को दी गई हो, तो उसका खुलासा हो जाए. विसरा की रिपोर्ट आने में दस-पंद्रह दिन से ज्यादा का वक्त लगता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दिल में ब्लॉकेज की खबर आने के बाद लगभग ये साफ हो चुका था कि मौत के पीछे कोई साजिश नहीं है.

दो दिन बाद महिला ने पुलिस को ईमेल से भेजी शिकायत
लेकिन सतीश कौशिक की मौत के दो दिन बाद एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक ई-मेल की शक्ल में एक शिकायत भेजी. ये महिला कोई और नहीं बल्कि उसी विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी है, जिस विकास मालू के फार्म हाउस में सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ी थी. हालांकि पति-पत्नी के बीच फिलहाल तलाक तो नहीं हुआ है, लेकिन दोनों अक्टूबर 2022 से ही अलग रह रहे हैं. तो सबसे पहले बात करते हैं सान्वी की उस शिकायत की, जो उसने ई-मेल के जरिए दिल्ली पुलिस को भेजी है. 

Advertisement

सान्वी का इल्जाम- सतीश की मौत नैचुरल नहीं
तो सान्वी की उस शिकायत के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत नैचुरल नहीं बल्कि हत्या हो सकती है. हत्या की वजह वो 15 करोड़ हैं, जो मालू ने सतीश कौशिक से लिए थे. विजय मालू ये पैसे लौटाना नहीं चाहता था. इसीलिए कोई ड्रग्स देकर उसने उनकी हत्या कर दी. मालू ड्रग्स का कारोबार करता है और अंडरवर्ल्ड से भी उसके कनेक्शन हैं. 

जांच अधिकारी पर सान्वी को भरोसा नहीं
जाहिर है शिकायत गंभीर थी. लिहाजा इस शिकायत के फौरन बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तफ्तीश शुरू कर दी. फार्म हाउस पहुंच कर पार्टी में मौजूद सभी मेहमानों की लिस्ट खंगाली. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को अपने कब्जे में लिया. साथ ही विकास मालू से भी पूछताछ की. सान्वी के इल्जाम पर आजतक ने भी विकास मालू से बात की. लेकिन इसी बीच खुद सान्वी ने पुलिस जांच में सहयोग करने या अपना बयान दर्ज कराने से ये कह कर मना कर दिया कि जिस इंस्पेक्टर को जांच अधिकारी बनाया गया है, उस पर उसे भरोसा नहीं है. 

शशि कौशिक ने नकारे सान्वी के इल्जाम
हालांकि दूसरी तरफ खुद सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने सान्वी के तमाम इल्जामों को झूठा करार दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सतीश और मालू बेहद पुराने दोस्त थे और उन दोनों के बीच कभी कोई कारोबारी रिश्ता नहीं रहा. ना ही सतीश कौशिक ने कभी 15 करोड़ रुपये मालू को दिए थे. शशि कौशिक का कहना है कि उनके पति की मौत के पीछे कोई साजिश नहीं है. बल्कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई है.

Advertisement

कौन है सान्वी?
अब सवाल ये है कि एक मौत जिसे डॉक्टर, पुलिस और खुद सतीश कौशिक की पत्नी भी एक आम मौत मान रही हैं, उसे सान्वी नाम की ये महिला कत्ल या कत्ल की साजिश से क्यों जोड़ रही है? आखिर सान्वी है कौन? दिल्ली की रहनेवाली सान्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. 2019 में सान्वी ने पहले से शादीशुदा कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू से शादी की थी. विकास मालू ज्यादातर दुबई में रहते हैं. पहली पत्नी से उन्हें बच्चे भी हैं. बेटा बड़ा है. बकौल विकास मालू शादी के दो साल बाद ही पत्नी से अनबन शुरू हो गई थी. सान्वी भारत में बिजनेस करने के लिए 9 लाख डॉलर मांग रही थी. पैसे ना देने की वजह से झगड़ा शुरू हो गया था. अक्टूबर 2022 में पति पत्नी में अलगाव हो गया. सान्वी दुबई से दिल्ली आ गई. इसी के बाद सान्वी ने मालू और उसके बेटे पर रेप का इल्जाम लगाया था. 

सान्वी ने शिकायत के साथ भेजी थी एक तस्वीर
दिल्ली पुलिस को भेजी अपनी शिकायत में सान्वी ने एक तस्वीर भी शेयर की है. सान्वी ने इल्जाम लगाया है कि मालू का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों से भी रिश्ता रहा है. तस्वीर में एक शख्स को सर्किल में घेर कर सान्वी ने दावा किया है कि 2022 अगस्त में ये उस पार्टी की तस्वीर है और इस तस्वीर में सर्किल में मौजूद ये शख्स कोई और नहीं बल्कि दाऊद इब्राहिम का बेटा है. हालांकि खुद मालू के मुताबिक ये शख्स गुजरात का एक कारोबारी अनस है.

Advertisement

विसरा रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज!
दिल्ली पुलिस को शिकायत भेज कर सान्वी ने सनसनी तो फैला दी. मगर अपना बयान दर्ज करने से पहले बाकायदा उसने दिल्ली पुलिस के सामने शर्त भी रख दी है. अब देखना ये है कि शिकायत के हिसाब से सान्वी पुलिस को कोई पुख्ता सबूत दे पाती है या नहीं? हालांकि इस शिकायत के साथ सतीश कौशिक की मौत को लेकर जो सवाल पैदा हो गए हैं, उनका जवाब अगले दस, पंद्रह या बीस दिनों से पहले मिलने की उम्मीद कम है. क्योंकि विसरा रिपोर्ट उससे पहले आएगी नहीं और जब तक विसरा रिपोर्ट ना आ जाए, तब तक ये साबित नहीं हो पाएगा कि सतीश कौशिक की मौत ड्रग्स या जहर की वजह से हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement