Advertisement

र‍िया चक्रवर्ती के खि‍लाफ दर्ज FIR ने खोला सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज!

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीवनगर पुलिस स्टेशन में सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने सुशांत की खुदकुशी के लिए रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया है

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
शम्स ताहिर खान/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीवनगर पुलिस स्टेशन में सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने सुशांत की खुदकुशी के लिए रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया है. केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम रिया से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच गई है.

Advertisement

1. सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों से काम छोड़ना चाहते थे. वह केरल के कूर्ग में शिफ्ट होना चाहते थे और ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे. लेकिन रिया चक्रवर्ती ने इस बात का समर्थन नहीं किया. रिया ने सुशांत को बताया था कि वह मुंबई से शिफ्ट नहीं हो सकती हैं.

2. जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में रहने के लिए राजी नहीं होगा, तो 6 जून, 2020 को रिया ने सुशांत के घर से भारी नकदी, गहने, क्रेडिट कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और मेडिकल रिकॉर्ड लिए और उसका घर छोड़ कर चली गई. यहां तक कि रिया ने अपने फोन में सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था.

3. एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन को बताया कि रिया ने उसके सभी दस्तावेज ले लिए हैं. और उसने मीडिया के सामने खुलासा करने की धमकी दी है कि वह पागल हो गया है और कोई भी उसे काम नहीं देगा.

Advertisement

4. 2019 में रिया से मिलने से पहले, सुशांत किसी भी मानसिक रोग से पीड़ित नहीं था. हालांकि रिया से मिलने के बाद सुशांत मानसिक रूप से परेशान क्यों हो गया. इस बात की जांच होनी चाहिए.

5. अगर सुशांत का किसी प्रकार के मानसिक रोग का इलाज किया जा रहा था, तो परिवार के सदस्यों से कोई सहमति क्यों नहीं ली गई?

6. रिया इलाज के दौरान सुशांत को अपने घर ले गई थी. क्योंकि दवा की ओवरडोज हो जाने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन रिया ने सबको बताया कि सुशांत को डेंगू हो गया है.

7. रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.

8. सुशांत का विश्वसनीय और पुराना स्टाफ रिया ने बदल दिया था. उनकी जगह उसने अपने जाने-पहचाने लोगों को काम पर रखा था. ताकि वह सुशांत को हर लिहाज से मैनेज कर सके.

9. दिसंबर 2019 में, रिया ने सुशांत को अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए मजबूर कर दिया था. ताकि वो अपने परिवार और करीबी लोगों से नियमित रूप से बात ना कर सके. रिया ने सुशांत को पटना में उसके परिवार से मिलने जाने भी नहीं देती थी.

Advertisement

10. साल 2019 में सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपये थे. लेकिन एक महीने के भीतर 15 करोड़ रुपये ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिए गए, जो सुशांत के खाते से लिंक भी नहीं थे. इस बात की जांच होनी चाहिए कि उस पैसे को रिया और उसके सहयोगियों ने किस तरह धोखे से ठिकाने लगा दिया.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने इसी साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत पर तमाम सवाल उठे और बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगबाजी को लेकर भी बहस हुई. कई बड़े डायरेक्टरों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इस बीच सुशांत के पिता ने जो आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर लगाए हैं, उन्होंने इस पूरे केस की थ्योरी ही बदल दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement