Advertisement

अलवर गैंगरेपः चार आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया

कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ ही सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने के तौर पर दोषियों को ये रकम लीगल एड में जमा करानी होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • अलवर,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • लगाया 7 लाख रुपये का जुर्माना
  • एक आरोपी को 5 साल की कैद
  • पिछले साल हुई थी यह वारदात

राजस्थान के अलवर में हुई गैंगरेप की घटना में कोर्ट ने चार आरोपियों को गैंगरेप का दोषी करार दिया है. एक अन्य आरोपी को वीडियो वायरल करने के मामले में आईटी एक्ट के तहत दोषी पाया गया है. गैंगरेप के चारों आरोपियों हंसराज, इंद्राज, अशोक और छोटेलाल को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जबकि, पांचवे आरोपी मुकेश को आईटी एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ ही सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने के तौर पर दोषियों को ये रकम लीगल एड में जमा करानी होगी. जिसके बाद यह रकम पीड़िता को सौंप दी जाएगी. बता दें कि ये मामला 2 मई 2019 का है. एक दलित पति-पत्नी अलवर थानागाजी रोड पर मोटरसाइकिल से थानागाजी की ओर जा रहे थे. तभी एक एकांत स्थान पर आरोपियों ने दंपति की मोटरसाइकिल रुकवा दी और पीड़िता को खींच ले गए.

पीड़िता का आरोप है कि 5 दरिंदों ने गैंगरेप किया. इस दौरान बदमाशों ने वीडियो भी बनाए. घटना के दौरान बदमाशों ने पीड़िता के पति को उसके सामने ही बांध रखा था. एक अभियुक्त ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस घटना को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की काफी निंदा हुई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसमें पीड़िता का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था.

Advertisement

आरोपियों की तरफ से सजा को कम करने के लिए दी गई दलील में कहा गया कि ये सभी आरोपियों का पहला अपराध था. ऐसे में इन सभी को कम से कम सजा देकर समाज की मुख्य धारा में दोबारा वापस लौटने का मौका दिया जाना चाहिए. आरोपियों के बचाव में वकीलों ने ये भी कहा कि सभी आरोपी कम उम्र के हैं. इनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, लिहाजा सजा कम से कम दी जाए. लेकिन कोर्ट ने आरोपियों की किसी दलील को स्वीकार नहीं किया और अधिकतम सजा सुनाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement