Advertisement

अमरावती: खास वर्ग में आतंक पैदा करने के लिए उमेश कोल्हे की हत्या हुई, NIA ने एफआईआर में किया दावा

अमरावती में 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में एनआईए को जांच का आदेश दिया है. उनकी हत्या के मामले में अब तक 7 लोगों को पकड़ा जा चुका है.

चाकू के वार से केमिस्ट के शरीर में 5 इंच गहराई तक हो गए थे घाव (फाइल फोटो) चाकू के वार से केमिस्ट के शरीर में 5 इंच गहराई तक हो गए थे घाव (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 21 जून को केमिस्ट की कर दी गई थी हत्या
  • नूपुर शर्मा के समर्थन में शेयर किया था पोस्ट

अमरावती में उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या के मामले में दर्ज एनआईए की एफआईआर में दावा किया गया है कि भारत में एक खास वर्ग के लोगों को आतंकित करने के इरादे से यह हत्या की गई है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और 20 और आईपीसी की धारा 34, 153 (ए), 153 (बी), 120 (बी) और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

एफआईआर में मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब राशिद, युसूफ खान, शाहिम अहमद और इरफान खान समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. एनआईए ने यह भी स्पष्ट किया है कि उमेश के पास से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है.

हमले में उमेश के दिमाग की नसें तक डैमेज हो गई थीं

अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि चाकू के हमले की वजह से उमेश की दिमाग की नस तक डैमेज हो गई थी. चाकू के वार से उसकी सांस लेने वाली नली, खाना खाने वाली नली और आखं के नसों को भी नुकसान पहुंचा था. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक उमेश के गले पर जो जख्म मिला था, वह पांच इंच चौड़ा, सात इंच लंबा और पांच इंच गहरा था. 

Advertisement

हत्याकांड में अबतक सात लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

हत्या की वारदात 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच उस वक्त हुई थी, जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ जा रहे थे. 

पुलिस के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. उन्हें अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई थी. पुलिस इस सिलसिले में मास्टर माइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है.

नूपुर के समर्थन में वॉट्सएप ग्रुप में शेयर किया था मैसेज

उमेश कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में उनकी टिप्पणियों के लिए कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट को शेयर किया था. उन्होंने गलती से पोस्ट को एक ऐसे ग्रुप में शेयर कर दिया था, जिसमें कुछ मुस्लिम भी सदस्य थे. पुलिस के मुताबिक, उमेश ने ब्लैक फ्रीडम नाम के ग्रुप में नूपुर शर्मा के समर्थन वाला वॉट्सएप मैसेज को शेयर किया था. 

Advertisement

ब्लैक फ्रीडम नाम के वॉट्सएप ग्रुप में उमेश का दोस्त यूनुस खान भी जुड़ा था. यूनुस खान ने उमेश की ओर से शेयर किए गए पोस्ट को रहबरिया ग्रुप में भेज दिया था जिसमें हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफान खान भी जुड़ा था. 

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए लोगों को शामिल किया था. इरफान खान ने अन्य पांच आरोपियों को 10-10 हजार रुपए देने और भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement