Advertisement

ऐसे चौपट हो गया फातिमा और नसरुल्लाह का प्लान... अब अंजू के लिए इधर कुआं-उधर खाई

Anju-Nasrullah Love Story: अंजू की कहानी अब बदल चुकी है? पाकिस्तान में अंजू की स्टोरी में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इसी बीच जब आखिरी बार अंजू की बात 'आज तक' से हुई थी, तो अंजू ने कहा था कि आप लोगों ने वापस आने लायक नहीं छोड़ा.

अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं
सुप्रतिम बनर्जी/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

Anju-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान जाकर अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह करने वाली अंजू उर्फ फातिमा के भारत लौटने का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने पहले कहा था कि वो दो-तीन दिनों में हिंदुस्तान वापस लौट आएगी, फिर उसने ने कहा कि वो चार अगस्त को वापस आएगी. यानी अगर अंजू की पहले कही गई इन बातों पर यकीन करें तो अंजू को अगले कुछ ही घंटों में ही हिंदुस्तान में होना चाहिए. मगर क्या सच में अंजू हिंदुस्तान लौटेगी?

Advertisement

अंजू की कहानी में नए ट्विस्ट
ऐसा ही सवाल सरहद पार भी लोगों के जेहन में होगा. क्या अंजू वाकई 4 अगस्त को ही भारत वापस चली आएगी? या फिर अंजू की ये कहानी अब बदल चुकी है? और ये सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में अंजू की स्टोरी में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं. इसी बीच जब आखिरी बार अंजू की बात 'आज तक' से हुई थी, तो अंजू ने कहा था कि आप लोगों ने वापस आने लायक नहीं छोड़ा.

अंजू के लिए इधर कुआं और उधर खाई
जाहिर है हिंदुस्तान में हालात अब अंजू के हक में नहीं है. खुद उसके पति से लेकर पिता तक सब उससे सख्त नाराज हैं और खुद अंजू तमाम जांच एजेंसियों के रडार पर है. ऐसे में अंजू की बातों से लगता है कि उसका भारत लौटना फिलहाल खटाई में पड़ चुका है. और ऐसा तब है, जब अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गई है और उसका वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है. यानी फिलहाल हालात ऐसे बन चुके हैं कि अंजू के लिए भारत लौटना जितनी बड़ी मुश्किल है, उसका पाकिस्तान में रहना भी उतनी ही बड़ी परेशानी है. दूसरे लफ्जों में कहें तो अंजू के लिए फिलहाल हालत इधर कुआँ और उधर खाई वाले हैं. 

Advertisement

हैरान रह गए थे अंजू के परिजन और रिश्तेदार
फिर सवाल है कि आखिर अंजू के लिए ऐसे हालात क्यों पैदा हो गए कि उसका भारत आना ही मुश्किल हो गया? असल में जैसे-जैसे तारीख बदलती गई, अंजू की कहानी में ट्विस्ट आता गया. सबसे पहले 23 जुलाई को अंजू के घरवालों को बताए बगैर चुपके से पाकिस्तान चले जाने की खबर सामने आई थी. और तब बाकी लोगों के साथ-साथ खुद अंजू के घरवाले भी हैरान रह गए थे. लेकिन अंजू ने पाकिस्तान से ही ये कह कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी कि वो पाकिस्तान में अपने एक फेसबुक फ्रेंड के पास घूमने गई है और कुछ दिनों में वापस लौटने वाली है. 

ऐसे चौपट हुआ अंजू और नसरुल्लाह का प्लान
एक वो दिन था और एक आज का दिन... फिलहाल अंजू की जिंदगी में हालात कुछ इतने बदल चुके हैं कि उसका भारत लौटना ही मुश्किल नजर आ रहा है. असल में पाकिस्तान जाते ही अंजू ने अपने सीक्रेट फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ सीक्रेट मैरिज कर ली थी. जानकारों की मानें तो अंजू और नसरुल्लाह का इरादा इस शादी को दुनिया की नजरों से छिपाए रखने का था. ताकि अंजू शादी करके आराम से हिंदुस्तान लौट सके और यहां से अपने बच्चों से मिलकर या फिर उन्हें साथ लेकर और दूसरे मसले निपटा कर फिर से नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान जा सके और खुद को नसरुल्लाह की बीवी यानी एक पाकिस्तानी नागरिक की पत्नी बताते हुए अपने लिए लॉन्ग टर्म वीजा या नागरिकता की मांग कर सके. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया और ब्लॉगर्स ने अंजू और नसरुल्लाह का सारा प्लान ही चौपट कर दिया. 

Advertisement

वापसी के सवाल पर अंजू नाराज
25 जुलाई को ना सिर्फ एकाएक पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्लाह की शादी की खबर सामने आई गई, बल्कि देखते ही देखते दोनों का निकाहनामा और धर्म बदल कर अंजू का अंजू से फातिमा बन कर नसरुल्लाह से शादी करने का हलफनाम तक सामने आ गया. दोनों अपर दीर की वादियों में घूमते और फोटो खिंचाते भी नजर आ गए और शादी के लिए संगीनों के साये में उनके कोर्ट में जाने की तस्वीरें भी सामने आ गईं. ऐसे में अंजू और नसरुल्लाह ने कुछ देर तक तो इन बातों को झूठलाने की कोशिश की, लेकिन जब सबूतों ने उनके झूठ की चुगली कर दी तो फिर दोनों ने धीरे-धीरे मीडिया से बात करना और लोगों से दूरी बनाना शुरू कर दिया और तब एक वक्त ऐसा आया, जब शादी और हिंदुस्तान लौटने के सवाल पर अंजू आगबबूला हो गई.

पिता और पति ने कही संबंध खत्म होने की बात
जाहिर है अंजू की शादी की इन खबरों से उसके घरवाले भी खासे नाराज हुए. अंजू के पति अरविंद ने जहां अंजू की इस हरकत पर हैरानी जताई, वहीं उसके पिता गया प्रसाद डेविड ने तो अंजू से सारे रिश्ते नाते खत्म करने तक की बात कह डाली.

Advertisement

अंजू ने पहले पति को फोन पर हड़काया
घरवालों की नाराजगी का असर ये हुआ कि अंजू पाकिस्तान से अपने पति अरविंद को फोन कर उसी पर बरस पड़ी और गाली-गलौज करने लगी. हालांकि पति से इस लड़ाई झगड़े के बीच भी उसने बच्चों के लिए भारत आने की अपनी बात दोहराई, लेकिन सवाल ये भी है कि घरवालों को बगैर बताए और अपने पहले पति से बगैर तलाक लिए पाकिस्तान चले जाने पर अंजू के लिए उसके घर के दरवाजे तो फिलहाल बंद हो चुके हैं. 

अंजू पर तोहफों की बारिश
उधर, पाकिस्तान में अंजू पर तोहफों की बारिश होने लगी है. कोई अंजू को प्लॉट के कागजात सौंप रहा है. कोई उसे नौकरी देने की बात कह रहा है, तो कोई अंजू का ईसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम कबूल कर पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से शादी करने को गर्व की बात बता रहा है. अब बात करते हैं कि इन हालात में फिलहाल अंजू के पास क्या विकल्प हैं.

अंजू के पास क्या हैं ऑप्शन?
वो भारत आ भी सकती है और नहीं भी. क्योंकि वो भारत की नागरिक है और टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गई है, तो फिलहाल भारत के दरवाजे उसके लिए खुले हैं. ये और बात है कि शायद भारत में उसके लिए घर के दरवाजे बंद हो चुके हैं. भारत लौट कर वो अपने बच्चों से मिलने की कोशिश भी कर सकती है और अगर वो चाहे तो उन्हें अपने साथ पाकिस्तान ले जाने का दावा भी कर सकती है और उनके लिए भी वीजा या नागरिकता मांग सकती है. लेकिन ये भी सही है कि भारत आने पर उसे जांच एजेंसियों का भी सामना करना पडेगा, क्योंकि पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते कोई अच्छे नहीं हैं और ऊपर से अंजू और नसरुल्लाह की शादी जिन हालात में हुई, उससे इस शादी के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का शक है, ऐसे में अंजू से पूछताछ जरूरी हो जाती है. 

Advertisement

उधर, अगर अंजू चाहे तो वो कम से कम अभी 20 अगस्त तक पाकिस्तान में रुक सकती है, क्योंकि उसके पास 20 अगस्त तक का वीजा है. इसके बाद अगर वो पाकिस्तान सरकार से अपील करे तो वहां उसका वीजा एक्सटेंड हो सकता है यानी बढ़ाया जा सकता है और अगर अंजू और पाकिस्तान सरकार चाहे तो उसे वहां की नागरिकता भी मिल सकती है. यानी अंजू के लिए एक तरफ जहां भारत आना और पाकिस्तान में रुकना मुश्किल है. वहीं उसके पास भारत आने और पाकिस्तान में रुकने का ऑप्शन भी खुला है. 

विदेश मंत्रालय ने कहा- अंजू का व्यक्तिगत दौरा
आने वाले दिनों में अंजू की स्टोरी का क्लाइमेक्स क्या होता है, वो भारत आती है, पाकिस्तान में रुकती है, उसका वीजा बढ़ता है, उसे वहां की नागरिकता मिलती है या फिर वो सबकुछ छोड़ कर हमेशा-हमेशा के लिए चली आती है, ये अभी देखनेवाली बात होगी. उधर, गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय ने अंजू पर भी स्टैंड क्लीयर किया है. मंत्रालय का कहना है कि ये कोई विदेश नीति से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि अंजू व्यक्तिगत दौरे पर पाकिस्तान गई है. 

(साथ में ललित यादव का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement