Advertisement

World exclusive: जिसे दुबई में बैठा RAW एजेंट बता रहा था पाकिस्तान, वो निकला कारोबारी, आजतक पर बताई पूरी कहानी

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि सियालकोट में शाहिद लतीफ़ और रावलकोट में मोहम्मद रियाज़ की हत्याएं भारतीय एजेंट्स द्वारा की गईं. जिस अशोक कुमार पर पाकिस्तान आरोप लगा रहा है, उन्होंने आजतक से बात की और सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं तो एक बिजनेसमैन हूं.

अशोक कुमार आनंद ने आजतक से खास बात की (फोटो-आजतक) अशोक कुमार आनंद ने आजतक से खास बात की (फोटो-आजतक)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

पाकिस्तान में मौजूद भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. वहां की एजेंसियों ने दावा किया है की भारतीय खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्तान में टारगेट किलिंग करवा रही है.  पाकिस्तान के इन कथित सबूतों के आधार ब्रिटेन के न्यूज पेपर 'द गार्जियन' ने अपनी तथाकथित Investigative स्टोरी के जरिए दावा कर दिया कि भारत पाकिस्तान में टारगेट किलिंग करवा रहा है. 

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि सियालकोट में शाहिद लतीफ़ और रावलकोट में मोहम्मद रियाज़ की हत्याएं भारतीय एजेंट्स योगेश कुमार और अशोक कुमार आनंद द्वारा की गई थीं. दरअसल पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी मौलाना मसूद अजहर का करीबी और पठानकोट एयर बेस हमले के मास्टरमाइंड जैश आतंकी शहीद लतीफ की अज्ञात हमलावरों ने 11 अक्टूबर 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: PAK में आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा भारत? इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर आया सरकार का ये रिएक्शन

भारतीय कारोबारी को बताया रॉ का एजेंट

वहीं सितंबर 2023 में लश्कर के आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रियाज कश्मीर में कई बड़े हमले करवा चुका था और लगातार टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम दिलवा रहा था. पाकिस्तान इन दोनों हत्याओं का आरोप जिस अशोक कुमार आनंद पर लगा रहा है, वो भारतीय एजेंट नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन हैं वो विदेश में अपना कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

पाकिस्तान का इस "Unknown gun man" ने पहली बार आज तक से कैमरे पर बात की और कहा कि मैं तो पाकिस्तान में किसी को जानता तक नहीं हूं. पाकिस्तानी मीडिया ने अशोक कुमार की जो फोटो और पासपोर्ट जारी किया उस पर उन्होंने कहा ये पासपोर्ट मेरा है और ये मैं ही हूं.

बिजनेसमैन अशोक कुमार ने बताई सच्चाई

आजतक से बात करते हुए अशोक कुमार ने कहा, 'मैं जब दुबई में अपने ऑफिस में बैठा था तो तब दुबई के कुछ स्थानीय लोगों ने और कुछ इंडिया के दोस्तों ने बताया आपका नाम टीवी पर चल रहा है. मुझे हैरानी हुई. ना मुझे कुछ पता है और ना ही मैं किसी को जानता हूं. पाकिस्तान में आरोप लगाया कि मैं RAW का पैडलर हूं और वहां कोई कत्ल हुआ जिसमें मेरा हाथ है, लेकिन मैं वहां किसी को जानता तक नहीं हूं, मैं दुबई में सिर्फ बिजनेस करता हूं अपना काम करता हूं.'

अशोक आनंद ने आगे कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं एक बिजनेसमैन हूं और ऐसा लग रहा है कि अब मुझे जबरदस्ती का थ्रेट आया है. पाकिस्तान में जब प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी तो तब दोस्तों का कॉल आया की भाई आप ठीक हैं. 

Advertisement

अशोक आनंद ने कहा, 'मैंने टीवी देखा. मुझे बताया गया की मैने फंडिंग किया है. मेरे स्टाफ में पाकिस्तानी, दुबई और हर मुल्क के लोग रहते हैं. मेरा एक स्टाफ था पाकिस्तानी, अगर उसने कुछ किया हो तो उसका मुझे नहीं पता है. पहले मेरा इंटरनेट कैफे था और पाकिस्तान का रहने वाला मोहम्मद अली ही सब कुछ संभालता था. वो क्या करता था मुझे कुछ नहीं मालूम, उसके यहां बहुत सारे लोग आते थे. वो कभी हमारे ऑफिस आता था काम के लिए. मोहम्मद अली को पाकिस्तान में पकड़ा गया.'

ये भी पढ़ें: कराची में कैसर फारूख नाम के शख्स का मर्डर, क्या पाकिस्तान में मारा गया भारत का एक और दुश्मन?

मुझे जबरन किया जा रहा है बदनाम- अशोक

अशोक आनंद ने कहा, 'मुझे डर लग रहा है क्योंकि इतना बड़ा काम है मुझे कुछ आइडिया नहीं है. जबरदस्ती मेरा नाम जोड़ा, मेरा पासपोर्ट सब जगह उछाला, मुझे बदनाम किया, मुझे डर लग रहा है आगे क्या होगा. डर की वजह से दुबई से वापस आया, आगे क्या होगा उसका इंतजार है. मेरे कुछ दोस्तों ने बताया की शायद ISI आप के पीछे लगाएंगे, आपको तकलीफ होगी. एक पाकिस्तानी को अपनी कंपनी में रखा, उसकी सपोर्ट किया बस उसकी वजह से मुझे तकलीफ हो रही है. दुबई में सब आम है, दुबई में किसी भी कंपनी में किसी देश का स्टाफ रख सकता है, हम पैसा देते हैं और काम लेते हैं.'

Advertisement

पाकिस्तान में खौफ में आए आतंकी

 इन सबके बीच 'Unknown gunman' के हमलों से घबराए आतंकी और उनके आका पाकिस्तान में अंडरग्राउंड हो गए हैं. पाकिस्तान में मौजूद इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकियों में टॉप लेवल के आतंकियों को ISI ने सुरक्षा दे दी है. वहीं कुछ आतंकियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रख लिए हैं.

हमेशा कराची, लाहौर, रावलपिंडी में सामूहिक रैलियां और जलसे करने वाले आतंकी भी अब खुलेआम रैली और जलसों में शामिल नहीं हो रहे हैं. ब्रिटिश न्यूज पेपर के खुलासे के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की किरकिरी हो रही है. लश्कर चीफ हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर सालों से अंडरग्राउंड हो चुके हैं. इंडियन एजेंसियों को लगभग एक साल से इनका ना तो कोई ऑडियो मिला है ना ही कोई सार्वजनिक मौजूदगी. साफ है कि आतंकी अब पाकिस्तान में भी खौफ में हैं.

ये भी पढ़ें: कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, जैश चीफ मसूद अजहर का बताया जा रहा है करीबी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement