Advertisement

कौन है बलिया गोलीकांड का आरोपी, जानिए क्यों घिरे विधायक?

आरोपी धीरेंद्र सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है. वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष बताया जा रहा है.

धीरेंद्र सिंह की विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबियों में होती है गिनती धीरेंद्र सिंह की विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबियों में होती है गिनती
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • मृतक के परिजनों से मिले सपा और कांग्रेस के नेता
  • भूतपूर्व सैनिक संगठन का तहसील अध्यक्ष है आरोपी
  • क्षेत्रीय विधायक ने स्वीकारा- बीजेपी का कार्यकर्ता था

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुई खुली बैठक के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की जान चली गई. रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुए इस गोलीकांड का आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्ल्यू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता बताया जाता है. इस घटना को लेकर सियासत सरगर्म है और विपक्षी दल आक्रामक हैं.

Advertisement

आरोपी का सत्ताधारी दल से जुड़ाव की बात सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बीजेपी को घेरने में जुटे हैं. सपा नेता और पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल और कांग्रेस नेता सीबी मिश्रा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष को सफाई देनी पड़ी कि धीरेंद्र पार्टी में किसी पद पर नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

जिलाध्यक्ष की सफाई के अगले ही दिन विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने यह स्वीकार किया है कि धीरेंद्र पार्टी का कार्यकर्ता था. क्षेत्रीय विधायक ने फायरिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लगे हाथ यह भी गिना दिया कि धीरेंद्र के पिता, बहन और अन्य परिजन भी घायल हुए हैं.

बताया जाता है कि आरोपी धीरेंद्र सिंह सेना का रिटायर्ड जवान है. वह भूतपूर्व सैनिक संगठन की बैरिया तहसील इकाई का अध्यक्ष बताया जा रहा है. धीरेंद्र की गिनती बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबियों में होती है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने किया तंज

बलिया गोलीकांड को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता ने एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम एक युवक की हत्या कर दी. उसके फरार हो जाने से कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं.

(बलिया से अनिल अकेला के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement