Advertisement

भोपाल एनकाउंटरः सभी सिमी आतंकियों के शव सुपुर्द-ए-खाक

भोपाल मुठभेड़ में मारे गए आठ सिमी आतंकियों में से सात के शवों को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जबकि एक अन्य आतंकी मुजीब शेख के शव को अंतिम संस्कार गुजरात के अहमदाबाद शहर में किया गया.

सात सिमी सदस्यों के शव मध्य प्रदेश और एक का शव अहमदाबाद में दफनाया गया सात सिमी सदस्यों के शव मध्य प्रदेश और एक का शव अहमदाबाद में दफनाया गया
परवेज़ सागर/BHASHA/गोपी घांघर
  • भोपाल/ अहमदाबाद,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

भोपाल मुठभेड़ में मारे गए आठ सिमी आतंकियों में से सात के शवों को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. जबकि एक अन्य आतंकी मुजीब शेख के शव को अंतिम संस्कार गुजरात के अहमदाबाद शहर में किया गया.

भोपाल जेल से भागने के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिमी के पांच आतंकियों अमजद खान, जाकिर हुसैन, मोहम्मद सालिक, शेख महबूब और अकील खिलजी के शव भारी सुरक्षा और तनाव के बीच उनके गृह जिले खंडवा में दफनाए गए. इस दौरान उनके जनाजों में भारी भीड़ देखने को मिली.

Advertisement

इन पांचों के शव बीती रात 11 बजे के आसपास अबाना नदी के निकट बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले मृतक सिमी सदस्य अकील खिलजी के निवास पर कुछ समय के लिए रखे गए थे.

इनके जनाजे में दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए. जनाजे के दौरान लोग ‘जिन्दाबाद’, ‘जिन्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे. कुछ स्थानों पर तंग गलियों से जब लोग जनाजे को देखने आए तो पुलिस को भगदड़ जैसी स्थिति को टालने के लिए उन्हें खदेड़ना भी पड़ा.

एमपी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तकरीबन 600 से 700 पुलिसकर्मी जनाजे में तैनात किए गए थे, जिनमें से कुछ सादे कपड़ों में थे.

उधर, आठवें सिमी सदस्य मुजीब शेख का शव अंतिम संस्कार के लिए गुजरात के अहमदाबाद ले जाया गया. जहां उसके जनाजे में भी भारी भीड़ जुटी. उसकी अंतिम यात्रा और तनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. उसके घर से लेकर कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. जनाजे की नमाज के बाद मुजीब का शव भी सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement