Advertisement

बिहार: सामने आया एम्बुलेंस घोटाला, 7 लाख की एम्बुलेंस की 22 लाख में हुई खरीद

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिला सीवान में करोड़ों का एम्बुलेंस घोटाला सामने आने के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. बताया जा रहा है कि जिस एम्बुलेंस की कीमत 7 लाख के करीब थी उसकी खरीदारी तकरीबन पौने 22 लाख में की गई है.

Bihar crime (प्रतीकात्मक फोटो) Bihar crime (प्रतीकात्मक फोटो)
चंदन कुमार
  • सीवान,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • फंड के तहत कुल 21 एम्बुलेंस की हुई खरीदारी
  • बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिला सीवान का मामला
  • जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने दी सफाई

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिला सीवान में करोड़ों का एम्बुलेंस घोटाला सामने आने के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. बताया जा रहा है कि जिस एम्बुलेंस की कीमत 7 लाख के करीब थी उसकी खरीदारी तकरीबन पौने 22 लाख में की गई है. हालांकि, जिला योजना पदाधिकारी के हस्ताक्षर से MLA-एमएलसी फंड के तहत लगभग कुल 21 एम्बुलेंस की खरीदारी में अब तक का बड़ा घोटाला सामने आया है. 

Advertisement

इस संबंध में जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा का कहना है कि इसमें हम लोगों का कुछ योगदान नहीं है. हम लोगों ने सिर्फ एम्बुलेंस की खरीदारी के लिए अपने लेटर पैड पर लिख कर दे दिया है. अब विभागीय अधिकारी ही बताएंगे कि कैसे खरीदारी हुई है.

वहीं, इस पूरे एम्बुलेंस घोटाला पर MLC टूना पाण्डेय का कहना है कि हम लोग सिर्फ एम्बुलेंस खरीदने के लिए लेटर पैड पर लिखकर दे दिए थे. विभाग जानता है किसको टेंडर दिया है और किसको नहीं. हमारे फंड से 17 एम्बुलेंस दी गई हैं जिसमें 6 अभी चल रही हैं.

पूरे एम्बुलेंस घोटाला प्रकरण पर डीएम अमित पाण्डेय बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जानकारी के मुताबिक, उस वक्त खरीदारी के लिए जो उपकरण के साथ एम्बुलेंस लेना था, जिसको लेकर टेंडर निकाला गया. तीन लोगों ने टेंडर डाला था जिसमें इंद्राशन ट्रेडिंग कंपनी को टेंडर दिया गया था. 

Advertisement

हालांकि, डीएम अमित पाण्डेय ने बताया कि तीन से चार सप्ताह में जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी. उसके एम्बुलेंस और उपकरणों को अखबारों में प्रचार के तहत ही टेंडर दिया गया, फिर भी जो भी मामला सामने आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लोगों का कहना है कि जांच के बाद इस घोटाले के बाद, बिहार के कई जिलों में एम्बुलेंस घोटाला का पर्दाफाश हो सकता है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement