Advertisement

बिहार : बाल्टी में कटा सिर और धड़ दूसरे कमरे में, पटना में दिल दहला देने वाली वारदात

पटना सिटी (Patna city) के आलमगंज थाना इलाके में एक 35 वर्षीय शख्स का सिर काटकर उसी के घर में हत्या (Murder) कर दी गई. वह बीती रात को एक शादी से लौटा था. वहीं उसकी पत्नी दूसरे दिन दोपहर में घर पहुंची तो उसे पति की सिर कटी लाश मिली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पति की सिर कटी लाश देखकर महिला हो गई बेहोश. (Representational image) पति की सिर कटी लाश देखकर महिला हो गई बेहोश. (Representational image)
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • पटना में जघन्य हत्या
  • पुलिस जांच में जुटी

बिहार के पटना (Patna Bihar) के आलमगंज थाना इलाके एक शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. उसका सिर बाथरूम में रखी एक बाल्टी में डाल दिया गया था और बाकी शरीर उसके घर के एक दूसरे कमरे से मिला था. मामले का पता तब चला उसकी पत्नी एक शादी समारोह से वापस घर आईं.

जानकारी के अनुसार, पटना सिटी आलमगंज थाना इलाके के बड़ी पटनदेवी चौराहा के पास ऑटो चालक गौरीशंकर की उसी के घर में गला काटकर हत्या कर दी गई. किसी तेज हथियार से सिर को अलग कर दिया गया. मृतक की पत्नी जब घर पहुंची तो उसे पति का सिर बाल्टी में रखा मिला था. मृतक गौरीशंकर बीती रात को अपने भतीजे की शादी में सपरिवार शामिल होने दादर मंडी के गणेश उत्सव हॉल में गया था. वह रात में पत्नी और बच्चे को वहीं छोड़कर घर आ गया था. जब उसकी पत्नी दोपहर दूसरे दिन में शादी समारोह से घर लौटी तो उसे घर में पति की सिर कटी लाश मिली.

Advertisement

पुलिस ने कहा- अभी स्पष्ट कुछ भी नहीं, हो रही है जांच

पति की लाश देखकर महिला चीख पड़ी तो उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में महिला ने अपने परिजन व पुलिस को फोन किया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. आलमगंज के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गौरीशंकर की हत्या प्रथम दृष्टि में लगता है कि पारिवारिक विवाद के कारण हुई है, अभी इस विषय में स्पष्ट कुछ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement