Advertisement

बदायूं केस: 3 रिश्तेदार, 3 थ्योरी और हत्याकांड का रहस्य... आखिर क्या है आरोपी साजिद का सच?

Budaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ डबल मर्डर केस मिस्ट्री बन गया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है. दोनों आरोपियों के पिता, चाचा और दादी ने उनके बारे में अलग-अलग राय दी है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ डबल मर्डर केस मिस्ट्री बन गया है. उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ डबल मर्डर केस मिस्ट्री बन गया है.
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी उलझी हुई है. दो बच्चों की हत्या हुए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं. एक हत्यारोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा भी जा चुका है. लेकिन अभी तक कत्ल का मोटिव एक पहेली बना हुआ है. अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर साजिद ने विनोद और संगीता के दो मासूम बच्चों की गला रेत कर जान क्यों ले ली? साजिद के मारे जाने की वजह से वारदात से पर्दा हटने की उम्मीद काफी कमजोर पड़ गई है.

Advertisement

इसी बीच हत्यारोपी साजिद और जावेद के पिता बाबू, चाचा कयामुद्दीन और दादी ने जो बयान दिया है, उससे सस्पेंस ज्यादा गहरा गया है. उनके पिता का कहना है कि उनका साजिद किसी गहरी साजिश का शिकार हो गया है. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वो किसी के साथ बैठकर ऐसा नहीं कर सकता है. चाचा ने कहा कि वो बहुत गुस्सैल था. किसी की सुनता नहीं था. दादी ने कहा कि वारदात साजिद ने किया है. जावेद बेकसूर है.

पिता बाबू ने कहा- साजिद के साथ साजिश हुई है!

पिता बाबू ने कहा कि जावेद शाम तक (मंगलवार) घर पर ही था. वो वहां दोबारा गया था. किसी ने फोन कर उसे बुलाया था. उन्होंने कहा, ''मैं बदायूं गया हुआ था. वापस लौटकर आया तो पता चला कि साजिद को उसकी मां और जावेद खोज रहे हैं. उसकी किसी के साथ लड़ाई हो गई है. इसके बाद जावेद बाइक लेकर चला गया. करीब सात बजे की बात होगी.'' बाबू को लगता उनका बेटा साजिद किसी गहरी साजिश का शिकार हो गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि वो किसी के साथ बैठकर ऐसा कर सकता है. हमें उसके दोस्तों के बारे में कुछ नहीं पता है. उसके मोबाइल में मौजूद नंबरों से उनकी पहचान हो सकती है. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वो किसी साजिश का शिकार हुआ है.'' उन्होंने दोनों बच्चों की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो हुआ बहुत बुरा हुआ. हमें अपने बेटे के मरने का इतना अफसोस नहीं है, जितना उन दो बच्चों के मरने का है. 

चाचा कयामुद्दीन ने कहा- बहुत गुस्सैल था साजिद

चाचा कयामुद्दीन ने कहा कि साजिद ने गलत किया है. दुनिया भी गलत कहेगी. वो बहुत गुस्सैल था. किसी की सुनता नहीं था. अपने मां-बाप की बात तक नहीं मानता था. उसे कोई समझाए या डांटे तो कहता था कि वो मर जाएगा. घर में लोग उससे ज्यादा बात नहीं किया करते थे. मंगलवार को दुकान बंद करके चला आया. शाम को पता नहीं किसी ने उसे बुलाया था. खबर आई कि उसकी किसी से लड़ाई हो गई. हम लोग घर से भागे. तब हत्या की बात पता चली. 

दादी ने कहा- जावेद बेकसूर है, दोषी तो साजिद है

आरोपियों की दादी ने कहा कि दोनों बच्चों की हत्या साजिद ने ही की होगी. जावेद बिल्कुल बेकसूर है. उन्होंने कहा, ''ये काम साजिद का है. उस पर ऊपरी हवा का असर था. जावेद तो कतई बेकसूर है. उसको तो घटना होने के बाद जानकारी हुई. वो उस वक्त हमारा ही काम कर रहा था. कम उम्र का लड़का है. इसलिए डर के मारे घर से भाग गया है.'' इस तरह दादी ने साजिद पर सीधे इल्जाम लगाते हुए अपने दूसरे पोते जावेद का बचाव किया है. 

Advertisement

बीवी ने किया साजिद के इस झूठ का पर्दाफाश

इसी बीच साजिद की बीवी सना का बयान भी सामने आ गया है. साजिद ने अपनी बीवी के प्रेग्नेंट होने और अस्पताल में होने की बात कह कर बच्चों की मां संगीता से पांच हजार रुपए मांगे थे. लेकिन अब सना ने बताया है कि वो तो प्रेगनेंट है ही नहीं, अस्पताल में भर्ती होना तो दूर की बात है. ऐसे में उसे इलाज के लिए पैसे की जरूरत क्यों पड़ेगी. वो तो बीते 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है. साजिद खुद उसे लाकर ससुराल छोड़ गया था.

यह भी पढ़ें: बदायूं डबल मर्डर केस: साजिद की बीवी के बारे में बड़ा खुलासा, दूसरे आरोपी जावेद पर इनाम का ऐलान

मृतक बच्चों की दादी ने बताई हत्यारोपी की करतूत

मृतक बच्चों की दादी मुन्नी देवी ने बताया कि साजिद ने उनकी बहू संगीता से बोला कि हमारी पत्नी भर्ती है. मेरे पांच बच्चे खत्म हो चुके हैं. इस बार डिलीवरी के लिए पैसों की समस्या है. बहू ने बेटे को फोन किया तो उसने पैसे देने के लिए बोल दिया. उन्होंने बताया, '' बहू ने साजिद से कहा कि अच्छा भैया तुम परेशान मत हो हम चाय बनाते हैं. इसके बाद साजिद ने कहा कि हमारा मन नहीं लग रहा है. ऊपर छत पर चले जाएं. वो वहां बड़े वाले बच्चे को लेते गया और वहीं काट दिया.''

Advertisement

छोटे भाई की चीख सुनकर सन्न रह गया बड़ा भाई

मृतक बच्चों के भाई पीयूष ने बताया, ''छोटे भाई की चीख सुनकर गया तो दरवाजा बंद था. मेरे भाई वहां गिरे पड़े थे. मुझे मारने की कोशिश की तो कांच का टुकड़ लग गया. मैं बचकर भाग गया. अम्मा और दादी को बाहर बुलाया.'' मृतकों की मां संगीता ने कहा, ''पैसे मांगे थे. मुझसे कहा कि भाभी पैसे दे दो. बीवी की डिलिवरी करानी है. हमें क्या पता कि वो हमें मारने आया है. बच्चों को बहाने से छत पर ले गया. वहां ले जाकर मेरे दो बेटों को मार दिया.

मृतकों के पिता ने कहा- उससे कोई दुश्मनी नहीं थी

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने कहा, ''हमारी उसके साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वो नाई का काम करता था. हमारा कोई मतलब नहीं था. साजिद और जावेद दोनों सगे भाई थे. हमें इंसाफ चाहिए. जावेद को पकड़ा जाए, ताकि पता चले कि उन्होंने हमारे बेटों को क्यों मारा है. किसने करवाया है. रंजिश से करवाया है. यदि उसका एनकाउंटर हो गया तो ये राज रह जाएगा. हत्या की वजह पता नहीं चल पाएगी. पुलिस ऐसा कर देगी तो फिर कहानी ही बंद हो जाएगी.''

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के घर गया, चाय मांगी फिर 2 मासूमों को मार डाला... बदायूं में डबल मर्डर के ऐसे हुआ एनकाउंटर

Advertisement

कब और कैसे हुई दोनों बच्चों की सनसनीखेज हत्या?

बताते चलें कि मंगलवार की रात बदायूं के मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी स्थित विनोद के घर में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. मृतक बच्चों के पिता की तहरीर के मुताबिक, मंगलवार 7 से 8 बजे के बीच साजिद और जावेद बाइक से उसके घर पहुंचे. साजिद घर के अंदर चला गया, जबकि जावेद बाइक लेकर बाहर ही खड़ा था. 

घर में पहुंचने के बाद साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से चाय के लिए कहा. उसने अपनी पत्नी सना की बीमारी का बहाना बनाकर पांच हजार रुपए उधार भी मांगे. अभी संगीता चाय लेकर आती उससे पहले वो घर की छत पर पहुंच गया, जहां विनोद के तीनों बच्चे खेल रहे थे. उसने एक बच्चे को पानी लाने के बहाने नीचे भेज दिया. इसके बाद दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें 12 वर्षीय आयुष और 8 वर्षीय अहान की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement