Advertisement

बुलंदशहर हिंसाः पुलिस चौकी के पास लगे CCTV कैमरे से बड़ा खुलासा

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी अपनी अपनी जान बचाकर पुलिस चौकी के अंदर भाग रहे थे. जहां ये हंगामा मचा हुआ है. वहीं पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भी दिख रहे हैं.

बुलंदशहर हिंसा के पीछे बजरंग दल के नेता योगेश राज का हाथ बताया जा रहा है (फोटो- आजतक) बुलंदशहर हिंसा के पीछे बजरंग दल के नेता योगेश राज का हाथ बताया जा रहा है (फोटो- आजतक)
परवेज़ सागर
  • बुलंदशहर,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

पिछले हफ्ते बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर उग्र भीड़ ने एक इंस्पेक्टर का कत्ल कर दिया था. हालांकि उस वक्त यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ ने बयान दिया था कि इंस्पेक्टर की मौत महज एक एक्सीडेंट थी. मगर हाल ही में एक सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें कुछ और ही बता रही रहीं.

3 दिसंबर, सुबह 11 बजे, चिंगरावटी चौकी क्षेत्र, महाव गांव, बुलंदशहर

Advertisement

गोकशी के विरोध में शुरू हुए बजरंग दल और बीजेपी के प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया और इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मौके पर मौजूद लोग इल्ज़ाम लगा रहे थे कि इंस्पेक्टर सुबोध की मॉब लिंचिंग हुई. और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे मॉब लिंचिंग मानने को राज़ी नहीं थे. लेकिन अब उस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है.

बुलंदशहर में स्याना के चिंगरावठी में हुई हिंसा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में हिंसा की तस्वीरें बिल्कुल साफ हैं. उसमें देखा जा सकता है कि कैसे गुस्से से भरे हुए गांव वाले पुलिस चौकी पर धावा बोल रहे हैं. गाड़ियों में भर भरकर लोग यहां पहुंच रहे हैं. हज़ारों की तादाद में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए दौड़े रहे लोगों के हाथ में पत्थर और लाठी डंडे हैं. इसी चौकी पर पुलिसवाले उग्र भीड़ को काबू में करने की तैयारी कर रहे थे, मगर अचानक इतनी संख्या में गुस्से से भरे हुए लोगों को देखकर पुलिकर्मियों के भी पसीने छूट गए.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी अपनी अपनी जान बचाकर पुलिस चौकी के अंदर भाग रहे थे. जहां ये हंगामा मचा हुआ है. वहीं पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भी दिख रहे हैं. दरअसल, तस्वीरें हिंसा भड़कने के ठीक पहले की हैं. चिंगरावठी गांव में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हज़ारों की तादाद में लोग चौकी की तरफ भागे थे. यहीं पर पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

इसी उग्र भीड़ की अगुवाई बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज कर रहा था. बुलंदशहर हिंसा का ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि कैसे सोची समझी रणनीति के तहत बुलंदशहर हिंसा को अंजाम दिया गया, मगर ना तो सूबे के मुख्यमंत्री और ना ही इलाके के बीजेपी सांसद ये मानने के लिए तैयार हैं.

साजिश किसने रची, एसआईटी इस बात की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के कत्ल का आरोपी जीतू फौजी पुलिस की हिरासत में है. बताया जा रहा है कि जीतू से पुलिस ने अब तक करीब पांच सौ सवाल पूछे हैं. और नए एसएसपी इंसाफ का भरोसा दे रहे हैं

बुलंदशहर में एसएसपी, एएसपी, सीओ और चिंगरावठी के चौकी इंचार्ज का तबादला किया जा चुका है. लेकिन ये सीसीटीवी फुटेज सारी सच्चाई बयां कर रहा है. साफ है कि इस हिंसा के जरिए कुछ संगठन सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ना चाहते थे, लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement