Advertisement

देहरादून: कारोबारी ने मांगा ब्याज का पैसा तो दोस्तों संग मिलकर कर दी हत्या

राजधानी देहरादून के ऋषिकेश थाना क्षेत्र में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ब्याज का पैसा न देना पड़े, इसलिये आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की हत्या कर दी. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 15 जनवरी को लापता हो गया था व्यापारी

ऋषिकेश थाना क्षेत्र से 15 जनवरी को रहस्यमयी तरीके से लापता हुए व्यापारी की हत्या कर दी गई. उसके शव को मंडावर बिजनौर क्षेत्र में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि ये हत्या ब्याज के चक्कर में हुई. 

पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश में रहने वाले व्यापारी राजकुमार गुप्ता से आरोपी सुरेश चौधरी ने 6 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. ब्याज न भर पाने के कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की हत्या करने की योजना बनाई. अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सुरेश चौधरी ने राजकुमार गुप्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को मंडावर बिजनौर क्षेत्र के एक सूनसान इलाके में फेंक दिया. 19 जनवरी को मंडावर पुलिस को राजकुमार गुप्ता की अधजली लाश मिली. शिनाख्त न हो पाने के चलते पुलिस ने लावारिश में दाह संस्कार करा दिया. 

Advertisement

देखें -आजतक LIVE TV 

एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति का अधजला शव थाना पुलिस को मिला था, जिसकी पूरी जानकारी भी वहां से ली गई है. उन्होंने बताया कि मामला ब्याज पर पैसे दिए जाने का है. मुख्य आरोपी सुरेश चौधरी स्योहारा बिजनौर का रहने वाला है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement