Advertisement

हरियाणाः घर के बाहर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कारोबारी की उसके बंगले के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उन्हें उस वक्त गोली मार दी जब वह बुधवार की रात में अपने घर के बाहर कार पार्क कर रहे थे.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर
  • फरीदाबाद,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद  में एक कारोबारी की उसके बंगले के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उन्हें उस वक्त गोली मार दी जब वह बुधवार की रात में अपने घर के बाहर कार पार्क कर रहे थे.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात फरीदाबाद के पॉश इलाके सेक्टर 16ए में हुई. जहां कारोबारी अंकित अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार की रात करीब साढे आठ बजे अंकित अपने घर के बहार अपनी ऑडी कार पार्क कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे. तीनों हैलमेट लगा रखे थे.

Advertisement

रुकते ही उन्होंने अंकित को कार से बाहर निकालकर उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. इससे पहले कि अंकित संभल पाता उनमें में से दो ने पिस्टल निकाल ली और अंकित को एक के बाद एक 3 गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

खून से लथपथ हो चुके अंकित ने अपने घर की बैल बजाई. अपनी मां और पत्नी को आवाज भी लगाई. और इसके बाद वह घर के दरवाजे पर गिर गए. घरवालों ने बाहर आकर अंकित को देखा तो उनके होश उड़ गए. तुरंत अंकित को पास के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

डीएसपी पूरन चंद पवार ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान अंकित के परिवार से जानकारी मिली है कि अंकित के घर पहुंचने से पहले उनके घर के बाहर एक इनोवा कार खड़ी हुई थी. इनोवा कार के जाने के बाद ही अंकित अपने घर के बाहर पहुंचे थे. और कुछ ही पल में बाइक सवार तीन हमलावर वहां पहुंचे और अंकित को तीन गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

अंकित के चाचा का कहना है कि किसी दुश्मनी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ रिश्तेदार प्रॉपर्टी विवाद की बात कह रहे हैं. अंकित मेंहदी के बड़े कारोबारी थे. हत्या की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हो गई. पुलिस कि मानें तो शुरूआती जांच में सामने आया है कि अंकित के साथ किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई है. तो यह मामला कहीं न कहीं आपसी रंजिश का हो सकता है.

पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement