Advertisement

अमृतसर में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, सोशल मीडिया पर जेंटा खरड़ ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग किए जाने का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर है. यह घटना कल की बताई जा रही है. फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक पोस्ट शेयर करके घटना की जिम्मेदारी ली है. उस वायरल पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी बातें की गई हैं.

प्रेम ढिल्लों के बंगले पर हमले के बाद एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं प्रेम ढिल्लों के बंगले पर हमले के बाद एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

एक बार फिर एक पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. पंजाब के अमृतसर में कुछ हमलावरों ने पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग की. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, फायरिंग की घटना को सूत्र सही बता रहे हैं.

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग किए जाने का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर है. यह घटना कल की बताई जा रही है. फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक पोस्ट शेयर करके घटना की जिम्मेदारी ली है. उस वायरल पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी बातें की गई हैं. 

Advertisement

उस वायरल पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला और जग्गू भगवनपुरिया के नाम का भी जिक्र किया गया है. फायरिंग की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है, जो जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा है और इस वक्त आस्ट्रेलिया में मौजूद है. जेंटा को खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी माना जाता है.

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पंजाबी में है. जिसकी हिंदी ट्रांसलेशन हम आपको बताने जा रहे हैं. उस पोस्ट में प्रेम ढिल्लों के घर पर गोली चलाने वाले ने लिखा है- 

'मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए. उनके साथ हस्ताक्षर किए. फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर उनका अनुबंध तोड़ दिया और फिर उनके नुकसान पर उंगली उठाई. इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया गया और उनकी सहानुभूति के लिए एक गाना बनाया गया.

Advertisement

वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे. लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने लगे. यह अभी भी नहीं टिक पाया. फिर भी नहीं टिका. अब उन्होंने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लोंं) को गाना दे दिया. मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है. मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है, ये तो बस तुम्हें आखिरी चेतावनी है. अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता. तुम कनाडा चले जाओ. कहीं और चले जाओ. हमारी मौसी के साथ चले जाओ. मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा.

उसने तुम्हारे जैसे सांप को अपने पास रख लिया. फिर उसे किसी दुश्मन की क्या ज़रूरत थी. केवी डू के साथ शेष उप के लिए अंतिम चेतावनी का प्रयोग करें लेकिन अपना 'कफन' तैयार रखें.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement