Advertisement

अफसर पत्नी पर PCS पति को जहर देकर मारने का आरोप

यूपी के शाहजहांपुर में एक पीसीएस अफसर की मौत के मामले में उनकी पत्नी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी पत्नी अर्चना सोनकर भी पीसीएस अधिकारी हैं, जो जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनात हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है.

मौत से पहले डीएम से की थी शिकायत मौत से पहले डीएम से की थी शिकायत
मुकेश कुमार
  • शाहजहांपुर ,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में एक पीसीएस अफसर की मौत के मामले में उनकी पत्नी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी पत्नी अर्चना सोनकर भी पीसीएस अधिकारी हैं, जो जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनात हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी रंजीत सोनकर और जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर की शादी महज दो महीने पहले हुई थी. तीखे मिजाज वाली अर्चना की शादी के एक हफ्ते बाद से ही पति से दूरियां बढ़ गईं. वह अलग होकर अपने सरकारी आवास में रहने लगी. बीते 21 अप्रैल को रंजीत की संदिग्ध मौत हो गई.

डीएम से की थी शिकायत
मौत से पहले रंजीत सोनकर ने जिलाधिकारी कार्यालय को लिखित दिया था कि उनको अपनी पत्नी और उसके भाईयों से उनकी जान को खतरा है. इस शिकायत के दो दिन बाद ही उनकी सरकारी आवास पर संदिग्ध मौत हो गई. इसी आधार पर पुलिस ने अर्चना, उनके भाईयों और नौकरों के खिलाफ IPC की धारा 302 और 228 के तहत केस दर्ज किया है.

पत्नी के स्त्रीत्व पर शक
बताते चलें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर तलाक शुदा थीं. रंजीत सोनकर से उनकी दूसरी शादी थी. मृतक अधिकारी ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उनकी पत्नी में स्त्री का कोई गुण नही है. वह उनका मेडिकल कराना चाहते थे. मृतक के परिजनों के मुताबिक यही शिकायत उनकी हत्या की वजह बन गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement