Advertisement

हाथरस गैंगरेप केस के आरोपियों को लेकर FSL लैब पहुंची CBI टीम, होगा ब्रेन मैपिंग टेस्ट

हाथरस के आरोपियों के साथ सीबीआई टीम गुजरात के गांधीनगर में स्थित एफएसएल लैब पहुंची है. बताया जा रहा है कि यहां आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट किए जाने हैं. इससे पहले आज सभी आरोपियों के कोरोना टेस्ट और अन्य जरूरी मेडिकल टेस्ट भी करवाए गए हैं.

एफएसएल लैब में होंगे कई महत्वपूर्ण टेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) एफएसएल लैब में होंगे कई महत्वपूर्ण टेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • हाथरस गैंगरेप केस के आरोपियों को लेकर गुजरात गई सीबीआई
  • गांधीनगर में चारों आरोपियों का किया जाना है ब्रेन मैपिंग टेस्ट
  • इससे पहले सभी आरोपियों का कोरोना और मेडिकल टेस्ट हुआ

हाथरस के आरोपियों के साथ सीबीआई टीम गुजरात के गांधीनगर में स्थित एफएसएल लैब पहुंची है. बताया जा रहा है कि यहां आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट किए जाने हैं. इससे पहले आज सभी आरोपियों के कोरोना टेस्ट और अन्य जरूरी मेडिकल टेस्ट भी करवाए गए हैं. 

बता दें कि हाथरस जनपद के एक गांव में हुए युवती के साथ सामूहिक दुराचार मामले में अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों को सीबीआई टीम गुजरात लेकर गई है. सीबीआई टीम गांधीनगर जिले में स्थिति एफएसएल लैब में चारों आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने के लिए लेकर गई है. जानकारी के मुताबिक हाथरस केस के आरोपियों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कल से शुरू हो सकते हैं. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था.

देखें: आजतक LIVE TV

आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement