Advertisement

शीना मर्डर केस: तीन देशों से न्यायिक अनुरोध करेगी CBI

शीना बोरा मर्डर केस में संभावित कारण धन के प्रवाह का पता लगाने के प्रयास में सीबीआई सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका से न्यायिक अनुरोध करेगी. इस मामले में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुख्य संदिग्ध हैं. उनके विदेशी बैंक खातों की जानकारी हासिल करने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी गई है.

पीटर और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी पीटर और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

शीना बोरा मर्डर केस में संभावित कारण धन के प्रवाह का पता लगाने के प्रयास में सीबीआई सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका से न्यायिक अनुरोध करेगी. इस मामले में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुख्य संदिग्ध हैं. उनके विदेशी बैंक खातों की जानकारी हासिल करने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी गई है.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत से हत्या मामले के संबंध में अनुरोध पत्र जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा अनुरोध पत्र जारी करने के बाद इन पत्रों को राजनयिक रास्तों से सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के न्यायिक अधिकारियों के पास भेजा जाएगा.

सीबीआई इंद्राणी की पहली शादी से जन्मी बेटी 24 वर्षीय शीना की हत्या के पीछे के संभावित कारण धन को लेकर जांच में जुटी है. एजेंसी ने विशेष अदालत से कहा था कि पीटर और इंद्राणी ने नौ कंपनियों के जरिये अपनी कंपनी 9एक्स मीडिया से 900 करोड़ रूपये का गबन किया था. इस संदर्भ में सीबीआई ने इंटरपोल से भी मदद मांगी है.

इससे पहले विशेष अदालत में सीबीआई ने कहा था कि उसने आरोपपत्र में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व चालक श्यामवर राय के कबूलनामे का हवाला नहीं दिया. इंद्राणी के पूर्व पति और सह आरोपी संजीव खन्ना ने अपने वकील श्रेयांश मिठारे के जरिये अदालत में याचिका दायर करके राय के बयान की प्रति मांगी थी.

सीबीआई ने कहा था कि महत्वपूर्ण दस्तावेज और गवाहों के बयानों की प्रति आरोपियों को सौंपी जा चुकी है. यदि अदालत को सही लगता है तो वह आदेश पारित कर सकती है. राय ने पिछले साल नवंबर में दंड प्रक्रिया की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना कबूलनामा दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement