Advertisement

जैकलीन-नोरा और पिंकी ईरानी... हसीनाओं की कैट फाइट में खुलते जा रहे हैं महाठग सुकेश के राज

इस केस में नोरा फतेही पहले से ही गवाह के तौर पर दिल्ली पुलिस के साथ हैं, लेकिन जैकलीन की भूमिका को लेकर अब तक सवाल था, जो अब इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद खत्म हो गया है. यह चार्जशीट EOW ने पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में दाखिल की है.

नोरा के साथ-साथ अब सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन भी गवाही देंगी नोरा के साथ-साथ अब सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन भी गवाही देंगी
सृष्टि ओझा/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

देश में ठगी की नई इबारत लिखने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का मोहभंग हो गया. यही वजह है कि अब वो खुलकर सुकेश के खिलाफ बोल रही हैं. सुकेश की सच्चाई जानने के बावजूद उससे महंगे गिफ्ट्स लेने और उसकी मेजबानी कबूल करने के आरोपों से घिरी जैकलीन फर्नांडिस ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को दिए गए एक बयान में कहा कि सुकेश ने उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और झूठ बोलकर उसका करियर, जिंदगी और सबकुछ तबाह कर दिया.

Advertisement

सुकेश के खिलाफ जैकलीन की गवाही
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपने बयान में कहा, 'सुकेश ने मेरे इमोशन्स के साथ खिलवाड़ किया और मेरी जिंदगी तबाह कर दी. उसने मुझे मिसलीड किया. मेरा करियर भी खराब कर दिया और मेरी ज़िंदगी नर्क बना दी.' दरअसल, ईओडब्ल्यू ने इस सिलसिले में अब पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उसने जैकलीन को सुकेश के खिलाफ दर्ज मुकदमे में ना सिर्फ एक गवाह बनाने की बात कही है, बल्कि जैकलीन के हवाले से भी सुकेश की करतूतों का खुलासा किया है'. 

सप्लिमेंटरी चार्जशीट में EOW का खुलासा
इस केस में नोरा फतेही पहले से ही गवाह के तौर पर दिल्ली पुलिस के साथ हैं, लेकिन जैकलीन की भूमिका को लेकर अब तक सवाल था, जो अब इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद खत्म हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के हवाले से बताया है कि कैसे सुकेश ने जैकलीन को सिर्फ अपनी गर्लफेंड बनाने के लिए उसके सामने महंगे तोहफों का चारा फेंका. उसे बीएमडब्ल्यू समेत दूसरे महंगे गिफ्ट्स देने की पेशकश की और तो और जैकलीन के घरवालों को भी झांसे में लेने की कोशिश की. सुकेश पर तिहाड़ में रहते हुए 2 सौ करोड़ रुपये की ठगी करने का इल्जाम है. उसके खिलाफ ठगी और मनी लॉडिंग के मामलों की जांच ईडी और दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी ईओडब्ल्यू दोनों कर रहे हैं.

Advertisement

पिंकी इरानी को बताया सह-आरोपी 
पुलिस ने इस चार्जशीट में सुकेश पर कई संगीन इलजामों के साथ-साथ बॉलीवुड की इवेंट मैनेजर पिंकी इरानी को भी ठगी के मामले में सह-आरोपी यानी को-एक्यूज्ड बताया है और कहा है कि सुकेश के इशारे पर ही पिंकी फिल्म एक्टेसेस और सेलिब्रिटीज को फांस कर उन्हें सुकेश के पास लाती थी और ठगी के इस धंधे में उसका साथ देती थी. जैकलीन ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर को लेकर पिंकी इरानी ने ही उससे झूठ बोला और शुरू से गुमराह करती रही. यहां तक कि शुरुआती दिनों में उसे सुकेश का असली नाम तक पता नहीं था. वो तो जब सुकेश की असलियत और उसकी जालसाजी का उसे जब पता चला, तभी जाकर उसे सुकेश का असली नाम पता चला.

पिंकी इरानी पर जैकलीन का निशाना
जैकलीन का कहना है, 'सुकेश को लेकर मुझे पिंकी ने शुरू से ही झूठ बोला. वो सुकेश की सच्चाई मुझसे छिपाती रही और उसके बारे में मुझे अच्छी-अच्छी बातें बताती रहीं. उसे अपना फैन और एक बड़ा आदमी बताया. यहां तक कि पिंकी ने इसके लिए मेरे मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को भी राजी किया और पिंकी की तरफ से अब शान भी मुझे सुकेश के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताने लगा. सुकेश ने जब मुझे पहली बार अपना परिचय दिया तो उसने खुद को सन टीवी की मालिक बताया और कहा कि उसके और उसके परिवार का सियासी रसूख काफी बड़ा है. तामिलनाडु की पूर्व सीएम रहीं जे जयललिता उसकी मौसी है और वो खुद मेरा बहुत बड़ा फैन है. सुकेश ने मुझे ये भी कहा कि मेरे के लिए उसके पास यानी सन टीवी के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और वो मेरे साथ साउथ इंडियन फिल्में बनाना चाहता है'.

Advertisement

पिंकी कहती थी- बुरा आदमी नहीं है सुकेश
पिंकी इरानी पर जैकलीन ने और भी कई इल्जाम लगाएं हैं. जैकलीन ने कहा है कि जब-जब वो सुकेश से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती थी, पिंकी उसे समझाने चली आती थी. पिंकी ने कई बार उससे कहा कि वो सुकेश का साथ छोड़ कर ठीक नहीं कर रही है. सुकेश को लेकर जितनी भी बातें चल रही हैं, वो झूठी हैं. उनमें कोई सच्चाई नहीं है. जैकलीन के मुताबिक इरानी ने उससे कहा था कि वो सुकेश को पिछले 12 सालों से जानती है और सुकेश बुरा आदमी नहीं है. आपको याद होगा कि इससे पहले भी जब ईओडब्ल्यू के दफ्तर में पिंकी इरानी और जैकलीन फर्नांडीज को इसी मामले में क्रॉस इंटैरोगेशन के लिए बुलाया गया था, तब दोनों के बीच तीखी झड़प और यहां तक कि गाली-गलौज तक हो गई थी. हालत ऐसे हो गए थे कि तफ्तीश कर रहे दिल्ली पुलिस के अफसरों को ही दोनों लड़कियों के बीच बचाव के लिए आना पड़ा और अब कोर्ट में जैकलीन ने पिंकी को लेकर जो बातें कही हैं, वो पिंकी और जैकलीन के बीच की हकीकत को जाहिर करते हैं.

जैकलीन ने बताया- कब हुई थी बात
जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश को लेकर दिए गए बयान में ईओडब्ल्यू को बताया है कि उसकी आखिरी बार सुकेश से 8 अगस्त 2021 को बात हुई थी. इसके बाद तो सुकेश ने उससे कोई कॉन्टैक्ट किया और ना ही उसने सुकेश से कोई बात की. बाद में उसे पता चला कि ठगी के मामले में सुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और सुकेश ने होम मिनिस्ट्री और लॉ मिनिस्ट्री में कोई घपला किया है. 

Advertisement

जैकलीन ने मानी प्राइवेट जेट के इस्तेमाल की बात
शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए जैकलीन ने कहा है, 'सुकेश मेरे से कॉल्स और वीडियो कॉल के जरिए कनेक्टेड रहता था. दिन में 2-3 बार हमारी बात होती थी. सुबह में शूटिंग से पहले सुकेश वीडियो कॉल करता था. दिन में एक बार करता था. इसके बाद एक बार रात में करता था, सोने से पहले. वीडियो कॉल में मुझे कभी पता नहीं चला कि वह जेल से मुझे कॉल कर रहा है. जब भी कॉल पर सुकेश होता था तो बैकग्राउंड में पर्दे डले होते थे और सोफा रखा हुआ दिखता था'.

सुकेश ने जब मेरे से काम को लेकर बात की थी तो उसने कहा था कि एक दिल्ली बेस्ड राइटर ने स्टोरी लिखी है, जिस पर वो मेरे साथ फिल्म बनाना चाहता है. सुकेश मुझे बताता था कि वह अपने प्राइवेट जेट से चलता है. जब मैं केरल गई थी तो उसने मुझे अपना प्राइवेट जेट भी दिया था. केरल में मेरे लिए हेलीकॉप्टर राइड भी ऑर्गेनाइज की थी. मैं केवल दो बार सुकेश से मिली, वो भी चेन्नई में. दोनों बार मैंने उसके प्राइवेट जेट में ट्रैवल किया. सुकेश एक बार मुझे अपने साथ शहर में घुमाने भी लेकर गया था. तब सुकेश खुद ड्राइव कर रहा था और दो रेंज रोवर गाडियों में कम से कम 15 बॉडी गार्ड्स हमें फॉलो कर रहे थे.

Advertisement

नोरा फतेही ने भी सुकेश पर लगाए कई इल्जाम
ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में सिर्फ जैकलीन ही नहीं बल्कि दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने भी सुकेश चंद्रशेखर पर कई इल्ज़ाम लगाए हैं. इस मामले में नोरा भी सुकेश के खिलाफ एक अहम गवाह है. नोरा ने खुलासा किया है कि पिंकी इरानी सुकेश के लिए कई किस्म के काम करती थी. सुकेश ने उसे एक बड़ा घर और एक आलीशान जिंदगी देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ एक शर्त पर कि वो सुकेश की गर्लफ्रेंड बन जाए. 

ED ने कराया था सुकेश से आमना-सामना
नोरा ने EOW को बताया, 'एक इवेंट के दौरान मैं लीना नाम की एक महिला से मिली थी. तब मैं नहीं जानती थी कि सुकेश कौन है? बस इतना पता था कि ये शख्स एलएस कॉर्पोरेशन के लिए काम करता है. मेरा उससे कोई भी पर्सनल कॉन्टैक्ट नहीं था और ना ही मेरी कभी पर्सनली कोई बात हुई. इस बीच पिंकी इरानी ने मेरे कजिन को कहा कि जैकलीन लाइन में इंतजार कर रही है, लेकिन सुकेश मुझे चाहते हैं कि मैं ही उनकी गर्लफेंड बनूं और मुझे वो सारी सुख- सुविधाएं मिलें. लेकिन जब जब ईडी ने मुझे नोटिस भेजा, तब मुझे सुकेश की असलियत के बारे में पता चला कि वह महाठग है. मुझे सुकेश की सच्चाई के बारे में पता ही नहीं था. मैं पहले भी सुकेश से मिली तक नहीं थी. वो तो जब ईडी ने सुकेश और मेरा आमना-सामना करवाया, तब मुझे पता चला कि ये सुकेश चंद्रशेखर है.'

Advertisement

खुद को बेकसूर बता रही है पिंकी इरानी
हालांकि पिंकी इरानी ने भी इस मामले में खुद को बेकसूर बताया है और कहा है कि सुकेश ने उसे एक न्यूज एजेंसी में सीईओ की पोजिशन देने का वादा किया था. पिंकी के मुताबिक सुकेश ने अभिनेत्रियों से उसे मिलवाने के बदले में भी उसे पैसे देने की बात कही थी. ईओडब्ल्यू ने जिस कोर्ट में सुकेश के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है, जैकलीन फर्नांडिस ने उसी कोर्ट में दिसंबर के महीने में बहरीन जाने की इजाजत मांगते हुए अपनी अर्जी दाखिल की थी. उसने बताया था कि उसकी मां बीमार है, वो उनसे मिलना चाहती है. बाद में जैकलीन ने अपने काम से दुबई जाने की इजाजत मांगी, जिस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED को नोटिस जारी किया. जैकलीन ने इस मामले में अर्जेंट सुनवाई की अपील की है और कोर्ट ने अब 25 जनवरी को इस पर दोबारा सुनवाई करने की बात कही है.

आरोपी के साथ-साथ अब गवाह भी हैं जैकलीन
200 करोड़ की ठगी के मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बेशक दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी EOW ने एक गवाह के तौर पर पेश किया हो, लेकिन मनी लॉड्रिंग केस में जैकलीन का नाम सुकेश के साथ को-एक्यूज्ड यानी आरोपी के तौर पर ही दर्ज है. यानी सुकेश से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में से एक में जैकलीन गवाह है, जबकि दूसरे में आरोपी. जबकि दूसरी बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही दोनों ही मामलों में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह के तौर पर है.

Advertisement

एक आरोपी, दो बड़े मामले
असल में महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर तिहाड़ जेल में रहते हुए 2 सौ करोड रुपये की ठगी करने का इल्ज़ाम है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग कर रही है, जबकि नाजायज तरीके से करोड़ों रुपये के लेन-देन के मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर रखा है. ये दोनों मामले अलग-अलग चल रहे हैं.

खुद को पीड़ित बता रही हैं जैकलीन
जैकलीन ने दिल्ली पुलिस की ओर से सुकेश के खिलाफ दर्ज ठगी के मामले में खुद को भी एक पीड़ित के तौर पर पेश किया है और कोर्ट में गवाह के तौर पर अपना बयान भी दर्ज करवाया है. जैकलीन ने कहा है कि सुकेश ने अपनी पहचान छिपा कर उससे नजदीकी बढ़ाई और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. जैकलीन ने सुकेश के ठगी के हथकंडों से खुद को बेखबर बताया. जबकि मनी लॉड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने जैकलीन की इन दलीलों को मानने से इनकार कर दिया. ईडी का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई किसी का सच जाने बगैर उससे महीनों तक लाखों रुपये को तोहफे कुबूल करता रहे और उसे अपने दोस्त या पार्टनर की सच्चाई पता ही ना हो. 

13 दिसंबर, 2022
असल में जैकलीन ने सुकेश से कई महंगे गिफ्ट्स लिए थे और इन गिफ्ट्स के बारे में उसने खुद ही 13 दिसंबर को पूछताछ में ईडी को बताया था. जैकलीन ने बताया था "हां, मैंने सुकेश से कई गिफ्टस लिए हैं. मैंने उससे लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से मेरे लिए हर हफ्ते वीन (Veen) अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. और इसके अलावा मेरे लिए दूसरे ब्रैंड्स के कई गिफ्टस आते थे. सुकेश अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से मेरे घर पर खाना भी भिजवाता था." हालांकि जैकलीन ने बाद में ये कहा था कि सुकेश ने उसे जो मिनी कूपर कार तोहफे में दी थी, उसे उसने अपने घर से वापस लौटा दिया था. जैकलीन ने कहा कि उसने जब ये तोहफा लेने से मना कर दिया था तो सुकेश ने उसे वापस मंगवा लिया था.

ED ने जब्त की जैकलीन की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त कर ली है. ईडी ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला भी सीज कर लिया था. बंगले से करीब 82 लाख रुपये कैश, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई थीं. ईडी की मानें तो सुकेश ने सिर्फ जैकलीन को ही महंगे गिफट्स नहीं दिए, बल्कि उसके फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे. परिवार को दिए गए तोहफों में कार और दूसरे महंगे सामान के अलावा 1 करोड़ 32 लाख और 15 लाख रुपये के फंड्स भी शामिल थे. उसने जैकलीन की अमेरिका में रहने वाली बहन को डेढ़ लाख डॉलर यानी करीब सवा करोड़ रुपये का लोन भी दिया था. उसे BMW X5 कार भी दी थी. सुकेश ने कथित तौर पर जैकलीन के पैरेंट्स को एक मासेराती कार और उसकी मां को बहरीन में पोर्शे कार भी गिफ्ट की थी. पूछताछ में जैकलीन ने बताया था कि सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उसके भाई वॉरेन के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात भी मानी थी.

(आज तक ब्यूरो)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement