Advertisement

खूंखार बदमाश विकास दहिया अरेस्ट, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल के मर्डर सहित 6 हत्याओं में था वांछित 

Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 हत्याओं के मामले में वांछित खूंखार बदमाश विकास दहिया को गिरफ्तार कर लिया है. विकास दहिया तीन साल से फरार चल रहा था.

आरोपी विकास दहिया आरोपी विकास दहिया
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी
  • खूंखार बदमाश विकास दहिया उर्फ मल्हे अरेस्ट

Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने खूंखार बदमाश विकास दहिया उर्फ मल्हे को अरेस्ट किया है. विकास दहिया छह हत्याओं के मामले में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में वांछित था. वह 3 साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खूफिया जानकारी मिली थी कि विकास मल्हे डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर जा रहा है. इस स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर आरोपी विकास मल्हे को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक बंदूक के साथ-साथ गोला बारूद की बरामदगी हुई है. उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. विकास दहिया की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित राज्यों को दी जा रही है, आगे की जांच जारी है.

Advertisement

एपीसी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम,संदीप और निशांत के नेतृत्व में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में दर्ज हत्याओं के कई मामलों में वांछित अपराधी विकास उर्फ ​​मल्हे को गिरफ्तार किया है. वह पंजाब में संदीप नंगल की हत्या में शामिल पाए जाने के बाद रडार पर था.

आरोपी विकास दहिया उर्फ मल्हे कैशल क्रिमिनल अलाइंस (Kaushal’s Criminal Alliance) से जुड़ा हुआ है. वह 2019 में फरीदाबाद में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. उसने हाल ही में पंजाब में इंटरनेशनल कबड्डी स्टार संदीप नंगल को मार डाला था. आरोपी विकास की उम्र 30 साल है. उसके पिता का नाम रणजीत सिंह है. वह हरियाणा के गुरुग्राम के धनवापुर गांव का रहने वाला है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, कार जैकिंग आदि अपराधियों मामले में वांछित चल रहा था.

Advertisement

विकास दहिया का क्रिमिनल रिकॉर्ड 
 
1- जून 2019 में विकास दहिया ने गैंगस्टर कौशल के निर्देश पर अपने साथियों के साथ हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की. उसने फरीदाबाद में एक जिम के बाहर विकास चौधरी की हत्या की. इस मर्डर केस में विकास दहिया की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम की घोषणा किया गया. 

2- मई 2020 में गैंगस्टर कौशल के निर्देश पर विकास दहिया ने अपने साथियों के साथ हरियाणा के गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके में विकास दुरेजा की हत्या कर दी.
 
3- जून 2021 में विकास ने अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में संजय प्रधान की हत्या कर दी. 

4- जून 2021 में उसने अपने साथियों के साथ जालंधर (ग्रामीण) युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखमीत सिंह को अपने साथ पुनीत के साथ चल रही दुश्मनी चलते गोली मार दी.

5- जनवरी 2022 में उसने अपने साथियों के साथ जेल में बंद गैंगस्टर फतेह नहरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की और पंजाब के भटिंडा में डबल मर्डर किया.  

6- मार्च 2022 में विकास दहिया ने अपने साथियों के साथ पंजाब के नकोदर में चल रहे कबड्डी खेल के दौरान एक ब्रिटिश सिटिजन एनआरआई संदीप नंगल की निर्ममता से हत्या कर दी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement