Advertisement

5 लोगों के कत्ल का खुलासा: इश्क ने बेटी को बना दिया कातिल!

दिल्ली से सटे नोएडा में मोहब्बत की खातिर सबसे बड़े हत्याकांड की साजिश का खुलासा हुआ है. यहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 8 लोगों की हत्या की साजिश रची. तीन लोगों की किस्मत ने साथ दिया, लेकिन मां-बाप समेत 5 को फ्रूटी में नशे की गोली खिलाकर पहले बेहोश किया फिर सबको गाड़ी में रखकर बुलंदशहर के पास नहर में फेंका दिया गया.

हत्याकांड की साजिश का खुलासा हत्याकांड की साजिश का खुलासा
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में मोहब्बत की खातिर सबसे बड़े हत्याकांड की साजिश का खुलासा हुआ है. यहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 8 लोगों की हत्या की साजिश रची. तीन लोगों की किस्मत ने साथ दिया, लेकिन मां-बाप समेत 5 को फ्रूटी में नशे की गोली खिलाकर पहले बेहोश किया फिर सबको गाड़ी में रखकर बुलंदशहर के पास नहर में फेंका दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को 25 अगस्त को अंजाम दिया गया था. वैन बुलंदशहर के पास गंग नहर में मिली. इसमें 9 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और 4 लोग लापता हो गए. तफ्तीश में पता चला कि कार में सवार लोग ग्रेटर नोएडा के नवादा के रहने वाले थे. बदायूं से पीर बाबा की मजार से लौट रहे थे. पुलिस ने शुरू में इसे हादसा समझा.

पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी. खौफनाक़ कत्ल की कड़ियां जुड़ती गईं. पता चला कि हादसे से पहले 3 लोग पीर बाबा के मज़ार पर ही उतर गए थे. इनमें प्रीति भी शामिल थी. इस बीच हादसे में बाल-बाल बचे प्रीति के भाई-भाभी और मामा ने भी बयान दिया, तो इस कातिल बेटी की खौफनाक साजिश सामने आई, जिसे अंजाम देकर दोनों फरार हो गए. 

प्रेमिका प्रीती ने बताया कि परिजन हमारे प्यार का विरोध कर रहे थे. इसलिए मां, बाप, भाई, तांत्रिक और ड्राइवर सबको पहले नशे की गोली दी फिर कार में रख कर नहर में फेंक दिया. वहीं प्रेमी मुदीश ने कहा कि उसने प्रीती के कहने पर मर्डर किया है. पहले प्रीती ने नशा देकर सबको बेहोश किया फिर हम दोनों ने नहर में फेंक दिया. फिर इलाहाबाद पहुंच गए.

प्रेमी संग बना मर्डर का खौफनाक प्लान
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रीति और उसके प्रेमी मुदीश ने मिलकर एक खौफनाक प्लान रचा. इसके मुताबिक प्रीति ने सबसे पहले अपने घर में सबसे ये कहा कि उस पर भूत आते हैं. घरवालों ने पहले तो वहीं के स्थानीय तांत्रिक सलीम से संपर्क किया. फिर सलीम के ही कहने घरवाले उसे लेकर 25 अगस्त को बदायूं दरगाह पर गए थे.

नशीली दवा मिली जूस को पिलाया
दरगाह में दिखाने के बाद कुल नौ लोगों में से तीन वहीं रुक जाते हैं. वहां प्रीती बाकी 5 लोगों को जूस पिला देती जिसमें नशीली दवाएं होती है. जूस पीने के बाद प्रीति सहित 6 लोग घर के लिए इको वैन में सवार होकर रवाना होते हैं. सभी 5 लोग नशीली दवा के असर से बेहोश हो जाते हैं. मुदीश प्लैन के मुताबिक बदायूं पहुंच गया था.

सामूहिक कत्ल में बराबर गुनहगार
इसके बाद गाड़ी उसने चलाई और वो सीधे गंग नहर पर पहुंचे. वहां पहुंचकर मुदीश और प्रीति गाड़ी को नहर में धकेल देते हैं और वहां से भाग निकलते हैं. अपनी प्रेमिका प्रीति को मुदीश ने ही नशीली दवाएं दी थी और दोनों इस सामूहिक कत्ल के बराबर के गुनहगार थे. पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement