Advertisement

Exclusive इंटरव्यू: छोटा शकील बोला- दाऊद ही है D-कंपनी का बॉस

डी कंपनी के अंदर दरार पड़ने की खबर के बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी छोटा शकील ने इससे इंकार किया है. छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताते हुए आजतक से कहा कि डी कंपनी का एक ही सुप्रीमो है और वो दाऊद इब्राहिम है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

डी कंपनी के अंदर दरार पड़ने की खबर के बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी छोटा शकील ने इससे इंकार किया है. छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताते हुए आजतक से कहा कि डी कंपनी का एक ही सुप्रीमो है और वो दाऊद इब्राहिम है. दाऊद के अलावा कोई भी बॉस बना तो हम उसे नहीं मानेंगे.

खबरों के मुताबिक छोटा शकील कंपनी के कामकाज में अनीस इब्राहीम को उससे ज्यादा तरजीह देने की वजह से नाराज था और इसीलिए डी कंपनी से अलग हो गया है. हालांकि आजतक से बातचीत में छोटा शकील ने दाऊद इब्राहीम से अलग होने की खबर को गलत बताया है. उसने कहा कि वह अब भी दाऊद के साथ है.

Advertisement

छोटा शकील से Exclusive बातचीत

सवाल- दाऊद इब्राहिम और आपके बीच दरार की खबरें आ रही हैं?

छोटा शकील- हमारे बीच कोई दरार नहीं है. डी कंपनी में सब अपना अपना काम करते हैं. कोई किसी के काम में दखल अंदाजी नहीं करता. सब एक दूसरे से सलाह-मशवरा करते हैं. डी कंपनी का एक ही सुप्रीमो दाऊद इब्राहिम है.

सवाल- एक सीधा सवाल, जिसका सीधा जवाब चाहिए. यदि दाऊद की जगह अनीस को जिम्मेदारी दी गई तो क्या छोटा शकील काम करेगा?

छोटा शकील- आप लोग इतना लंबा सोचते ही क्यों हो? 35 साल से कंपनी में शकील का क्या रोल है? आप सबको मालूम है. मुझे बताने की जरूरत नहीं कि मैं कंपनी में क्या करता हूं. भाई के अलावा कोई चीफ बना तो हम नहीं मानेंगे.

शकील को पता है डी कंपनी के राज

Advertisement

ये सवाल जायज है कि क्या दाऊद और छोटा शकील के बरसों पुराने यकीन को इतनी आसानी से तोड़ा जा सकता है? शायद नहीं. क्योंकि दाऊद के लिए छोटा शकील से या छोटा शकील के लिए दाऊद से दुश्मनी मोल लेना दोनों के लिए खतरनाक है. दाऊद इब्राहीम और डी कंपनी के सभी राज छोटा शकील को पता है.

दाऊद के बाद मच सकता है घमासान

दाऊद से अलग होने का अंजाम छोटा शकील भी अच्छी तरह जानता है. लिहाजा यही वजह है कि छोटा शकील ने आजतक से फोन पर बातचीत में कहा कि डी कंपनी में सबका एक ही बॉस है और वो दाऊद इब्राहीम है. हालांकि, अनीस के सवाल पर शकील ने सीधा जवाब नहीं दिया. मतलब दाऊद के बाद कंपनी में घमासान मच सकता है.

कराची में ही रहता है छोटा शकील

मुंबई धमाकों के मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम की तरह छोटा शकील ने भी पाकिस्तान के कराची में पनाह ले रखी थी. वहां से वो दुनिया के कई देशों में फैले डी कंपनी के कारोबार को ऑपरेट करता था. दाऊद ने अपने जिस भाई अनीस इब्राहीम की वजह से शकील से दुश्मनी मोल ली वो भी कराची में ही रहता है.

कहीं ये दाऊद की नई चाल तो नहीं

Advertisement

ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि दाऊद से कहासुनी के बाद शकील ने अपना ठिकाना बदल लिया है. हालांकि वो कहां गया इसकी कोई खबर नहीं है. जानकार भी मान रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद को पकड़ने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी हैं, तो हो सकता है कि इस कोशिश की दिशा भटकाने के लिए दाऊद ने ये चाल चली हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement