Advertisement

राजस्थानः सड़क पर मिली बीजेपी नेता के बेटे की लाश

राजस्थान में सत्तारुढ़ दल के एक नेता के बेटे की लाश संदिग्ध हालात में बरामद होने से हंडकंप मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बूंदी,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

राजस्थान के बूंदी में सत्तारुढ़ दल भाजपा के एक नेता के बेटे की लाश संदिग्ध हालात में बरामद होने से हंडकंप मच गया. उसकी लाश एक गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली.

बूंदी में सदर थाने के प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय बेटे रजत शर्मा की लाश बीती रात मथुंडा गांव में सड़क के किनारे पड़ी मिली. किसी राहगीर के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

बाद में पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर रजत की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलते ही भाजपा नेता के घर पर कोहराम मच गया. घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस सड़क दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है.

पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता का बेटा रजत शर्मा एक बैंक में काम करता था. बीती शाम जब वह मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था, तब उसके साथ यह घटना घटी. घरवालों ने बताया कि अगले महीने उसकी शादी भी होने वाली थी. पुलिस के अनुसार रजत के सिर पर गहरा जख्म पाया गया है.

रजत के परिवार वालों का कहना है कि दो गिरोह के सदस्यों ने अतीत की दुश्मनी के चलते उसकी हत्या की है. दरअसल, रजत पिछले साल इसी गांव में हुई एक हत्या का चश्मदीद गवाह भी था और जल्द ही वह अदालत में अपना बयान दर्ज कराने वाला था.

Advertisement

थाना प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हर एंगल से इस केस की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ बातों का खुलासा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement