Advertisement

कत्ल, कर्ज और साजिशः जब एक शख्स ने खुद दी अपने मर्डर की सुपारी

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी गौरव बंसल अचानक लापता हो गए. पहले घरवालों ने आस-पास तलाश किया. फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से उनके बारे में पूछा. लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो परिवार ने गौरव के लापता होने की रिपोर्ट आनंद विहार थाने में दर्ज करवाई.

पुलिस ने एक नाबालिग समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद ओझा) पुलिस ने एक नाबालिग समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

  • एक कारोबारी ने खुद रची थी कत्ल की साजिश
  • सुपारी देकर करावा डाला खुद अपना ही मर्डर

वो दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी था. एक समय में उसका काम काफी अच्छा था. उसे किसी चीज की कमी नहीं थी. लेकिन कहते हैं कि वक्त बदलते देर नहीं लगती. उसके साथ भी कुछ ऐसा ही होने लगा. धीरे-धीरे कारोबार में घाटा होने लगा. उसका वक्त खराब होने लगा. और वो सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूब गया. कर्ज चुकाने की ना तो हिम्मत थी और ना ही औकात. इसी बात से परेशान होकर उस कारोबारी ने एक ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, उस कारोबारी ने एक कत्ल के लिए सुपारी दी और जिसका कत्ल होना था, वो शख्स और कोई नहीं बल्कि वो खुद था.

Advertisement

इस कहानी की शुरुआत बीती 9 जून को उस वक्त हुई, जब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी गौरव बंसल अचानक लापता हो गए. पहले घरवालों ने आस-पास तलाश किया. फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से उनके बारे में पूछा. लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो परिवार ने गौरव के लापता होने की रिपोर्ट आनंद विहार थाने में दर्ज करवाई. वो पूरा दिन बीत चुका था, घरवाले निराश होकर बस गौरव के सही सलामत होने की दुआ कर रहे थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

अगले दिन यानी 10 जून को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि रणहौला इलाके में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा. मामले की छानबीन शुरू की गई. शिनाख्त करने पर पता चला कि ये लाश उसी कारोबारी गौरव बंसल की है, जो दिल्ली के आनंद विहार इलाके से लापता हो गए थे.

Advertisement

रणहौला इलाके की पुलिस ने जब गौरव की लाश पेड़ से उतारी तो उसके दोनों हाथों की स्थिति और हालात देखकर पुलिस को शक हुआ कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और खुद तफ्तीश शुरू कर दी. जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से एक अहम सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज नाम के एक शख्स को पकड़ लिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जब पुलिस ने सूरज से पूछताछ की तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि एक नाबालिग के कहने पर उसने मनोज और सुमित नामक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गौरव के कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था. सूरज की निशानदेही पर पुलिस उस शातिर नाबालिग तक जा पहुंची. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि खुद गौरव बंसल ने ही उसे अपनी हत्या की सुपारी दी थी.

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि गौरव ने उसे वॉट्सऐप पर अपनी फोटो भेजी थी. फिर उसने वो तस्वीर सूरज को दी. जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई. और फिर प्लान के मुताबिक गौरव बंसल रणहौला इलाके में पहुंचा और उसकी हत्या को अंजाम दिया गया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव कर्ज में डूबा हुआ था. उसका प्लान था कि उसकी मौत के बाद उसे कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा और इंश्योरेंस के पैसे उसके परिवार को मिल जाएंगे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement