Advertisement

दिल्ली में महिला डॉक्टर की हत्या, 2 साथी डॉक्टरों पर शक

दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती पेशे से डॉक्टर थी और एमडी की तैयारी कर रही थी. पुलिस को पड़ोस के दो लड़कों पर शक है, जो हत्या के बाद से फरार हो गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

दिल्ली के रंजीत नगर में एक महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है. मृत 25 वर्षीय डॉक्टर का नाम गरिमा मिश्रा है. गरिमा डॉक्ट्रेट पूरी करने के बाद एमडी की तैयारी कर रही थी. महिला डॉक्टर जिस घर में रह रही थी उसके बगल में 2 लड़के रहते थे जिनमें से एक लड़के साथ गरिमा की दोस्ती थी. दोनों लड़के हत्या के बाद से फरार हैं. दोनों लड़कों पर पुलिस को शक है. छात्रा के साथ ही दोनों एमडी की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

गरिमा की लाश करीब 11 बजे देखी गई थी. गरिमा यूपी की रहने वाली थी और किराये के मकान पर दिल्ली में रह रही थी. डॉक्टर की हत्या देर रात की गई थी. महिला के एक रिश्तेदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस को फोन किया गया इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक गरिमा अलग रूम में रहती थी जबकि उसका दोस्त सीपी वर्मा अलग रूम में रहता था. सब एक ही किचन का इस्तेमाल करते थे. इस घर में एक लड़का और रहने के लिए आया था जो कि सीपी वर्मा का दोस्त है.

देर रात जब गरिमा का कजिन उसका पता लेने आया तो दरवाजा बाहर से लॉक था. वह गरिमा को फोन किए जा रहा था लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी. उसने पड़ोस वाले घर से देखा कि रूम खुला हुआ है, पंखा चल रहा है और एक लड़की फ्लोर पर पड़ी है. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि गरिमा की लाश पड़ी थी.

Advertisement

मकान मालिक का इस बारे में कहाना है कि जांच की जा रही है. सीसीटीवी की फुटेज में सीपी वर्मा घर से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पता चला है जांच में कि वह घर से हड़बड़ा कर बाहर निकला था. यह कहते हुए कि किताबें वापस करने जा रहा है. गरिमा बहराइच की रहने वाली है और सीपी वर्मा भी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है. दोनों यहां एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे. सीपी को पकड़ने के लिए एक टीम यूपी रवाना हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement